IPO GMP 94% NACDAC Apply or Not - पब्लिक इश्यू जो पब्लिक के लिए नहीं है

NACDAC Infrastructure Limited का आईपीओ 17 दिसंबर को ओपन होगा और 19 दिसंबर को क्लोज हो जाएगा। इस कंपनी का GMP 94% से अधिक चल रहा है। IPO LISTING GAIN वालों के लिए तो इससे अच्छी गुड न्यूज़ हो ही नहीं सकती लेकिन सावधान। GMP से नजर हटाकर दूसरे आंकड़ों की तरफ देखिए। यह Initial public offering, पब्लिक के लिए नहीं है। 

NACDAC IPO - अप्लाई तो कर सकते हैं लेकिन अलॉटमेंट मुश्किल है

कृपया प्रारंभिक आंकड़ों को देखिए। आईपीओ साइज 10.01 करोड रुपए है। इसके बदले में टोटल 28.60 लाख शेयर्स जारी किए जाएंगे। कंपनी ने डिक्लेअर किया है कि, पब्लिक के लिए इस में से सिर्फ 35% शेयर्स रिजर्व किए गए हैं। अर्थात पब्लिक के लिए सिर्फ 13.51 लाख शेयर्स उपलब्ध है। आईपीओ की शर्त के अनुसार एक व्यक्ति को कम से कम 4000 शेयर्स खरीदना जरूरी है। यानी कि टोटल 338 लोगों को शेयर्स अलॉट किए जाएंगे।(13.51 लाख शेयर्स/4000 शेयर्स= लगभग 338 इन्वेस्टर्स)। Price Band ₹33 to ₹35 per share है। अर्थात यदि आप अप्लाई करते हैं तो आपके बैंक अकाउंट में 140000 रुपए इस आईपीओ के लिए आरक्षित हो जाएगा। 

NACDAC Infrastructure IPO GMP

अपने अपने आप में प्रमाणित करते हैं कि NACDAC Infrastructure Limited के प्रमोटर्स Mr Hemant Sharma, Ms Uma Sharma and Mr Ashish Saxena को पब्लिक के पैसों की जरूरत नहीं है। यदि होती तो इस कंपनी का IPO LOT SIZE 4000 शेयर्स नहीं बल्कि 425 शेयर्स होता। मामला कुछ और ही है और कंपनी अपने गुंताड़े में सफल भी हो गई है क्योंकि ग्रे मार्केट में 94% से अधिक प्रीमियम चल रहा है। यह पहले दिन से नहीं है। 11 दिसंबर को जब आईपीओ प्राइस ₹35 ओपन हुआ था तब ₹21 रुपए प्रीमियम पर सौदेबाजी हुई थी। 13 दिसंबर को ₹25 और 14 दिसंबर को ₹33 प्रीमियम पर सौदेबाजी हुई। यानी प्रीमियम में निरंतर वृद्धि हो रही है। बहुत संभावना है कि यह कंपनी अपनी ऐस्टीमेटेड लिस्टिंग प्राइस 68 रुपए से ज्यादा पर लिस्ट हो जाए। 

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!