भारत के तमाम डिमैट अकाउंट होल्डर्स के लिए गुड न्यूज़ है। साल के आखिरी दिन 60% से अधिक IPO LISTING GAIN कर सकते हैं। ₹15000 या ₹200000, कुछ भी इन्वेस्ट कर सकते हैं। ठीक 31 दिसंबर वाले दिन कंपनी का आईपीओ लिस्ट होगा। इस कंपनी ने पिछले 8 साल में 15600% रिटर्न दिया है। इस आधार पर कंपनी की औसत वार्षिक वृद्धि (CAGR) 72.53% है। ग्रे मार्केट में शेयर्स की खरीदारों की लाइन लगी हुई है। LONG TERM INVESTMENT वाले भी इसके डॉक्यूमेंट स्टडी कर सकते हैं।
Unimech Aerospace - वह उपकरण बनती है जो कोई नहीं बनाता
कंपनी की स्थापना सन 2016 में हुई थी। Anil Kumar P, Ramakrishna Kamojhala, Mani P, Rajanikanth Balaraman and Preetham SV इस कंपनी के प्रमोटर्स हैं। कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस बेंगलुरु में है। यूनिटेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड कंपनी जटिल उपकरणों (Complex Tools) जैसे मैकेनिकल असेंबलीज़ (Mechanical Assemblies), इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सिस्टम्स (Electro-Mechanical Systems), और एयरोइंजन (Aeroengine) तथा एयरफ्रेम (Airframe) के लिए घटकों का निर्माण करती है। यह एक इंजीनियरिंग सॉल्यूशन देने वाली कंपनी है जो Build to Print और Build to Specifications बिजनेस मॉडल पर Complex Tools का उत्पादन करती है।
Aerospace, Defense, Energy, और Semiconductor सेक्टर में एक साथ इन्वेस्टमेंट
यह कंपनी एयरोस्पेस (Aerospace), रक्षा (Defense), ऊर्जा (Energy), और सेमीकंडक्टर (Semiconductor) उद्योगों को अपनी सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी का कारोबार 7 देशों में फैला हुआ है। यूनिटेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग लिमिटेड के पास बेंगलुरु में दो मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है। 31 मार्च 2024 की स्थिति में इस कंपनी में 384 कर्मचारी काम कर रहे थे।
Unimech Aerospace and Manufacturing Limited Products
Aero Engine tooling: Engine lifting and balancing beams,Oil Tubes Alignment Fixture, Radial Centering Support etc.
Airframe tooling: Lateral Spar Assembly, Drill Jig, Airframe Assembly Platforms
Precision Parts: Missile Component, Missile Component
Precision Sub System: Rocker Arm - HMC CDA
Unimech Aerospace and Manufacturing Limited का लाभ हानि खाता
पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 125% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 155% वृद्धि हुई है। इसकी 1 साल पहले कंपनी के रेवेन्यू में 156.01% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 572.86% की वृद्धि हुई थी। चालू वित्तीय वर्ष में पिछले 6 महीने में कंपनी का रेवेन्यू 127.58 करोड़ और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स 38.68 करोड़ हो गया है। यदि अगले 6 महीना में इतना ही रेवेन्यू और प्रॉफिट मानकर चलेंगे तो चालू वित्तीय वर्ष में कंपनी को कोई खास ग्रोथ नहीं मिलने वाली है। हालांकि यह केवल एक अनुमान है और वित्तीय वर्ष समाप्ति में अभी 3 महीने बाकी है। कंपनी के मैनेजमेंट को ही पता होगा कि वह 3 महीने में क्या कुछ करने वाले हैं।
Unimech Aerospace IPO - Opening, Closing, Listing, Date
- IPO Open Date - Monday, December 23, 2024
- IPO Close Date - Thursday, December 26, 2024
- Basis of Allotment - Friday, December 27, 2024
- Initiation of Refunds - Monday, December 30, 2024
- Credit of Shares to Demat - Monday, December 30, 2024
- Listing Date - Tuesday, December 31, 2024
Unimech Aerospace IPO - Investment, GMP
- Face Value - ₹5 per share
- Price Band - ₹745 to ₹785 per share
- Lot Size - 19 Shares
- Minimum investment - ₹14,915
- Maximum investment - ₹1,93,895
Unimech Aerospace IPO LISTING GAIN
दिनांक 18 दिसंबर को कंपनी ने आईपीओ प्राइस 785 घोषित किया था। स्टॉक एक्सचेंज के ग्रे मार्केट में इसी दिन 405 रुपए प्रीमियम पर ट्रेडिंग शुरू हुई। यह डिमांड 20 दिसंबर तक लगातार 3 दिन बनी रही। 21 दिसंबर को प्रीमियम बढ़कर 480 रुपए हो गया। इस हिसाब से Unimech Aerospace IPO की Estimated Listing Price 1265 हो गई है। यदि इसी रेट पर लिस्टिंग हो जाती है तो 26 दिसंबर तक आईपीओ सब्सक्राइब करने वालों को 31 दिसंबर को अर्थात से 6 दिन में 61.15% रिटर्न मिलेगा।
Unimech Aerospace IPO Apply or Not
कंपनी प्रॉफिटेबल है लेकिन समझने की जरूरत है, क्लोजिंग डेट 2023 में 572% से अधिक प्रॉफिट हुआ था। क्लोजिंग डेट 2024 में PAT घटकर 125% रह गया और वर्तमान वित्तीय वर्ष में जिस तरह का प्रदर्शन चल रहा है। 6 महीने के आंकड़ों को यदि डबल कर दे तो कंपनी के रेवेन्यू में 19.3% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में सिर्फ 33.07% वृद्धि होगी। यह चिंता को बढ़ाने वाली बात है। वैसे कंपनी ऐसे सेक्टर में काम कर रही है जहां आने वाले सालों में कई गुना ग्रोथ होनी है। शायद इसीलिए BP Equities (BP Wealth), Canara Bank Securities Ltd, InCred Equities, Marwadi Shares and Finance Ltd, SBICAP Securities Limited एवं Ventura Securities Limited ने इस कंपनी का आईपीओ सब्सक्राइब करने की सलाह दी है।
डिसीजन बनाने से पहले यह जान लेना भी जरूरी है कि कंपनी 8 साल पुराना स्टार्टअप है और भारत में स्टार्टअप रॉकेट की तरह होते हैं। या तो अपने लक्ष्य तक पहुंच जाते हैं या फिर रास्ते में ही क्रैश हो जाते हैं। फाउंडर्स की मेंटालिटी कुछ ऐसी हो जाती है कि क्रैश होने तक वह रिपेयर को तैयार नहीं होती।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।