भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं जबलपुर के कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने मध्य प्रदेश राज्य आजीविका मिशन में प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक के पद पर पदस्थ रहे संविदा अधिकारी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज करवाने की आदेश दिए हैं। श्री अखिल शुक्ला डिपार्मेंटल इंक्वारी में दोषी पाए गए थे। उनकी सेवा समाप्त कर दी गई है।
मध्यप्रदेश राज्य आजीविका मिशन घोटाला
मध्य प्रदेश में जबलपुर जिले के कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने कुंडम जनपद पंचायत के ग्राम तिलसानी के सरस्वती आजीविका महिला स्व-सहायता समूह को धोखाधड़ी कर अधिक कीमत पर कोदो कुटकी से कुकीज बनाने की घटिया यूनिट प्रदाय करने के दोषी मध्यप्रदेश राज्य आजीविका मिशन के प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक अखिल शुक्ला के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज की जायेगी। इस संबंध में कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर ब़र्खास्त प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक पर थाना प्रभारी कुंडम को एफआईआर दर्ज करने के निर्देश देने कहा है।
जिला परियोजना प्रबंधक अखिल शुक्ला की संविदा सेवा समाप्त
ज्ञात हो कि कलेक्टर श्री सक्सेना द्वारा आज ही एक आदेश जारी कर कुकीज मेकिंग यूनिट की गुणवत्ताहीन और कम क्षमता की घटिया मशीन प्रदान करने तथा महिला स्व सहायता समूह पर अनावश्यक दबाव डालकर सप्लायर को ज्यादा भुगतान कराने के इस मामले में दोषी सिद्ध पाये जाने पर मध्यप्रदेश राज्य आजीविका मिशन के प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक अखिल शुक्ला की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है।
विनम्र निवेदन 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। कर्मचारियों से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में employee पर क्लिक करें।