JABALPUR NEWS - युवक की गोली मारकर हत्या, दो घण्टे बाद पहुंची पुलिस

जबलपुर/ रात्रि के समय घर जाने दुकान बंद कर रहे युवक की गोली मार कर हत्या से सनसनी फैल गई। जिसके बाद परिजनों ने डायल हंड्रेड में सूचना दी लेकिन पुलिस नही पहुंची। जिसके बाद मृतक की बेटी थाने जाकर सूचना दी। जिस पर मृतक की बेटी से लिखित शिकायत ली गई। वहीं घटना स्थल पर पहुंचने पुलिस को करीब दो घण्टे का समय लग गया। पीड़ित परिजनों ने बताया कि थाना और घटनास्थल की दूरी लगभग पांच सौ मीटर की होगी। वहीं पुलिस की लचर कार्यवाही पर भी लोग चर्चा करते दिखे। 

डायल हंड्रेड को हत्या की सूचना दी लेकिन पुलिस नहीं आई

सिहोरा के खितौला थाना अंतर्गत सकरी मोहल्ला वार्ड 17 में रात्रि दस बजे दुकान को बंद कर रहे मलखे चक्रवर्ती पिता लालमन 45 वर्षीय को अज्ञात तत्वों ने गोली मार दी जिसके गोली सीने और पेट के पास बाएं तरफ लगी और मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग और परिजन इकठ्ठे हो गए तब तक आरोपी भाग चुके थे, जिसके बाद खितौला थाना की डायल हंड्रेड को सूचना दी गई लेकिन कोई भी पुलिस वाला मौके पर नही पहुंचा, जिसके बाद मृतक की बेटी तनिका चक्रवर्ती परिजनों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दी जिसपर पुलिस ने पहले लिखित आवेदन देने बोला, और आवेदन लेने के देर बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहीं मृतक का आज सुबह पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक के पैतृक गांव स्लीमनाबाद बंधी ले जाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

पुलिस ने की देरी

मृतक मलखे चक्रवर्ती के परिजनों ने बताया कि उन्होंने पहले डायल हंड्रेड में सूचना दी थी लेकिन पुलिस नही पहुंची, जिसके बाद थाने पहुंचने पर लिखित आवेदन देने बोला गया, जबकि घटनास्थल से थाने की दूरी भी करीब पांच मीटर होगी लेकिन खितौला पुलिस को पहुंचने में डेढ़ से दो घण्टे का समय लग गया। जिसमें पुलिस की लापरवाही भी साफ दिखाई देती है।

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्यप्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!