JABALPUR ROJGAR MELA की तारीख घोषित, डॉक्यूमेंट के साथ बायोडाटा भी लाएंगे

जिला रोजगार कार्यालय तथा जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में युवाओं को निजी क्षेत्र की कंपनियों में रोजगार और अप्रेंटिसशिप के अवसर के उपलब्ध कराने सोमवार 16 दिसंबर को शासकीय मॉडल आईटीआई में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। 

Private jobs for 10th to graduates

उपसंचालक रोजगार एम एस मरकाम ने बताया कि युवा संगम कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों द्वारा दसवीं, बारहवीं, स्नातक, आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक डिप्लोमा योग्यता धारी 18 से 30 वर्ष की आयु के आवेदकों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवेदकों को समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों, प्रमाण पत्रों एवं बायोडेटा के साथ सुबह 11 बजे आयोजन स्थल पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। 

जबलपुर में 2 महीने के लिए धारा 163 लागू

जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने आने वाले त्यौहारों के दौरान जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा नागरिकों के मौलिक अधिकारों के हनन को रोकने के उद्देश्य से भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है। जिला दण्डाधिकारी द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और  यह आगामी दो माह तक  प्रभावी रहेगा। 

विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाएं एवं पाठ्यक्रमों,NOTES,रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!