JAIPURIA SCHOOL BHOPAL में अंडरग्राउंड तिजोरी से 200 किलो चांदी मिली - NEWS TODAY

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में संचालित जयपुरिया स्कूल के एक कमरे में अंडरग्राउंड तिजोरी मिली है। इसके अंदर 200 चांदी की सिल्लियां मिली है। लोकायुक्त पुलिस की छापामार कार्रवाई के दौरान यह खुलासा हुआ। स्कूल के इस कमरे का बिल्डर सौरभ शर्मा द्वारा अवैध रूप से अपने खुफिया ऑफिस के रूप में प्रयोग किया जा रहा था। पब्लिक को पता ही नहीं था कि स्कूल के अंदर बिल्डर का ऑफिस है। 

कंपनी के फ्लोर के नीचे खुफिया तिजोरी को टाइल्स से छुपा रखा था

लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि, परिवहन विभाग में आरक्षक के पद से वीआरएस लेने के बाद सौरभ शर्मा बिल्डर बन गए हैं। जयपुरिया स्कूल में अपने ऑफिस का संचालन करता है। यहां उसने चांदी की 200 सिल्लियों को फ्लोर के नीचे गाड़ रखा था। इसे गाड़ने के लिए फ्लोर में अंडर ग्राउंड लॉकर बना रखा था। दो टाइल्स ऊपर से रखे गए थे, इसके ऊपर कार्पेट बिछा था। लोकायुक्त की टीम ने इस कार्पेट को हटाने बाद टाइल्स चेक किए। यह टाइल्स बजाने पर अंदर से खोखले होने जैसा साउंड कर रहे थे। जब इन्हें हटाया गया तो अंदर पांच प्लास्टिक के बोरे और झोले मिले। इनमें 200 चांदी की सिल्लियां रखी थी। जिनका वजन दो सौ किलो ग्राम है।

डीजी लोकायुक्त दिल्ली रवाना

इसी ऑफिस में 500 से ज्यादा दस्तावेज मिले हैं। ज्यादातर दस्तावेज प्रॉपर्टी संबंधी है। जिसमें एग्रीमेंट सहित बैंक पासबुक, चेक और वसीयत नामे मौजूद हैं। पूरी कार्रवाई के बाद शुक्रवार को आनन-फानन में लोकायुक्त डीजी को दिल्ली तलब किया गया है। वह दिल्ली रवाना हो चुके हैं।

बिल्डर सौरभ शर्मा के यहां से अब तक क्या-क्या मिला

भोपाल की ई-7 अरेरा कॉलोनी में स्थित पूर्व आरटीओ (रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस) कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के बंगले पर लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात 12:30 बजे तक कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस को नोट गिनने की सात मशीन, कुल 2.95 करोड़ कैश, दो क्विंटल चांदी की सिल्ली, दस किलो चांदी के जेवरात और पचास लाख रुपए का सोना मिला है।

भोपाल सहित कई शहरों में प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले

दो कारें, एक स्कूल एक निर्माणाधीन बंगला, लग्जरी लाइफ स्टाइल का करीब दो करोड़ रुपए कीमत का सामान भी घर में मिला है। जिसमें महंगे कपड़े, कीमती झूमर और धातु की मूर्तियां शामिल हैं। आरोपी के ऑफिस से भोपाल, इंदौर और ग्वालियर सहित कई शहरों में प्रॉपर्टी के दस्तावेज, एग्रीमेंट मिले हैं।

अब तक आरोपी के तीन बैंक अकाउंट की जानकारी लोकायुक्त टीम को मिली है। इनमें कितना कैश है, इसकी जानकारी जुटाई जाएगी। सौरभ फिलहाल भोपाल में नहीं हैं। कार्रवाई से पहले ही वह दुबई में था।

बता दें कि लोकायुक्त टीम ने गुरुवार सुबह यह कार्रवाई की थी। सौरभ के घर से 1.25 करोड़ रुपए कैश, आधा किलो सोना, हीरे और सोने के करीब 50 लाख रुपए के जेवरात और चांदी की सिल्लियां सहित प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले। ऑफिस से 1.70 करोड़ रुपए कैश मिले।

सौरभ शर्मा परिवहन विभाग (RTO) में आरक्षक रहे हैं। एक साल पहले वीआरएस ले चुके हैं। फिलहाल, रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े हैं। उनके एक होटल पर भी सर्चिंग गई है। सौरभ ने महज 7 साल की नौकरी में प्रदेश भर में करोड़ों का अवैध साम्राज्य खड़ा किया है।

घर के इंटीरियर पर खर्च किए दो करोड़ रुपए

सौरभ के घर में कीमती सैनिटरी, झूमर, होम डेकोर का लग्जरी सामान मिला था। इंटीरियर डिजाइनिंग में करीब दो करोड़ रुपए खर्च किए हैं। लोकायुक्त की टीम को उसके घर से चांदी की सिल्लियां मिली है। 

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!