सरकारी नीतियों की समीक्षा और आलोचना तो सभी कर लेते हैं परंतु क्या आपकी गिनती उन विद्वान नागरिकों में की जा सकती है जो सरकार की नीति के निर्धारण में भागीदारी कर सकते हैं। मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मध्य प्रदेश की नई स्किल डेवलपमेंट पॉलिसी के लिए सभी विद्वान नागरिकों के सुझाव आमंत्रित किए हैं।
मध्य प्रदेश कौशल विकास नीति के प्रारूप पर प्रतिक्रिया दीजिए
प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में कौशल विकास को बढ़ावा देने और युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए नई "कौशल विकास नीति" का प्रारूप तैयार किया है। अब इस नीति को और प्रभावी बनाने के लिए, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव चाहते हैं कि, मध्य प्रदेश के आम नागरिक, शिक्षाविद, उद्योग प्रतिनिधि और नीति विशेषज्ञ, ड्राफ्ट का अध्ययन करें और उसे पर अपने सुझाव प्रस्तुत करें। ताकि एक ऐसी पॉलिसी बनाई जा सके जो अपना लक्ष्य पूरा कर सकती हो।
इस नीति का प्रारूप (वर्ज़न-1 और 2) विभाग की वेबसाइट www.mpskills.gov.in पर उपलब्ध है। महत्वपूर्ण सुझाव ई-मेल director.dsd@mp.gov.in पर आमंत्रित किये गये है। डॉ मोहन यादव ने कहा कि, आम जनता के सुझावों से इस नीति को प्रदेश के युवाओं और उद्योगों के लिए अधिक उपयोगी और प्रगतिशील बनाया जाएगा।
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाएं,SYLLABUS,NOTES,रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।