मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों के विरुद्ध भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करने के लिए Madhya Pradesh employees selection board Bhopal द्वारा सन 2025 के लिए परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया गया है। इसमें कुल 15 भर्ती परीक्षा और 5 प्रवेश परीक्षाओं की घोषणा की गई है।
MPESB BHOPAL EXAM CALENDAR 2025 NEW TWIST
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा जारी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार साल 2025 में कुल 15 भर्ती परीक्षाएं और 05 प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाएगी इन परीक्षाओं का आयोजन फरवरी 2025 से दिसंबर 2025 के बीच किया जाएगा। MPESB द्वारा जारी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार मांग पत्र सहित नियम पुस्तिका अंतिम स्वरूप दिए जाने की अंतिम तिथि के उपरांत, विभागों से प्राप्त मांग पत्र को 2025 में आयोजित परीक्षाओं में सम्मिलित किया जाना संभव नहीं होगा। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा संभावित परीक्षा का महीना एवं संभावित परीक्षा परिणाम जारी करने का महीना ही बताया गया है।
ग्रुप 5 स्टाफ नर्स संयुक्त भर्ती परीक्षा को छोड़कर किसी भी परीक्षा की EXACT DATE घोषित नहीं की गई है। संबंधित विभागों द्वारा मांग पत्र सहित नियम पुस्तिका को अंतिम स्वरूप दिए जाने एवं यस को प्रेषित किए जाने की अंतिम तिथि भी जारी की गई है।
MPESB BHOPAL EXAM CALENDAR 2025 TOTAL 15 RECRUITMENT EXAMS IN DETAIL
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल द्वारा कुल 15 भर्ती परीक्षाओं का संभावित परीक्षा कार्यक्रम, अनुमानित पद संख्या एवं संभावित परीक्षा परिणाम जारी करने का महीना जारी किया गया है इन सभी परीक्षाओं की परीक्षा डेट फरवरी 2025 से दिसंबर 2025 तक दी गई है, जबकि परीक्षा परिणाम जारी होने की संभावित महीना फरवरी 2026 तक दिया गया है।
1.समूह 5 स्टाफ नर्स संयुक्त भर्ती परीक्षा (जिसका नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है एवं एग्जाम आवेदन पत्र 30 दिसंबर 2024 से भरे जाने हैं)
एग्जाम डेट -15 फरवरी 2025 से प्रारंभ, अनुमानित पद संख्या 2267, परीक्षा परिणाम जारी करने का संभावित महीना अप्रैल-2025
2.महिला बाल विकास पर्यवेक्षक परीक्षा (विशेष परीक्षा)- संभावित परीक्षा माह -फरवरी 2025, अनुमानित पद संख्या -426 ,संभावित परीक्षा परिणाम जारी करने का महीना -अप्रैल 2025
3.समूह 04 के अंतर्गत सहायक वर्ग 03 व अन्य समकक्ष पद हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा -संभावित परीक्षा महीना मार्च 2025, अनुमानित पद संख्या 500, संभावित परीक्षा परिणाम जारी करने का महीना मैं -MAY 2025
4. माध्यमिक शिक्षक (खेल, गायन, वादन व नृत्य) तथा प्राथमिक शिक्षक (खेल, गायन, वादन व नृत्य) चयन परीक्षा तथा माध्यमिक (विषय) शिक्षक चयन परीक्षा- संभावित परीक्षा महीना मार्च 2025, अनुमानित पद संख्या -10000, संभावित परीक्षा परिणाम जारी करने का महीना MAY 2025
5. प्राथमिक शाला शिक्षक चयन परीक्षा -अप्रैल 2025, परीक्षा परिणाम जून -2025, पद संख्या नहीं दी गई
6.समूह 1 उपसमूह 1- परीक्षा महीना अप्रैल 2025, अनुमानितपद संख्या 247, संभावित परीक्षा परिणाम जून -2025
7.समूह 1 उपसमूह 3- परीक्षा महीना अप्रैल 2025, अनुमानित पद संख्या 248, संभावित परीक्षा परिणाम जून 2025
8.समूह 2 उपसमूह 1- परीक्षा महीना MAY 2025, अनुमानित पद संख्या नहीं दी गई, संभावित परीक्षा परिणाम जुलाई 2025
9.समूह 2 उपसमूह 3-परीक्षा महीना MAY 2025, अनुमानित पद संख्या 248,संभावित परीक्षा परिणाम जुलाई 2025
10.समूह 2 उपसमूह 4-परीक्षा महीना MAY 2025, अनुमानित पद संख्या 631, संभावित परीक्षा परिणाम जुलाई 2025
11.सहायक उप निरीक्षक प्रधान आरक्षक चयन परीक्षा- परीक्षा डेट अगस्त 2025, अनुमानित पद संख्या 91, संभावित परीक्षा परिणाम अक्टूबर 2025
12.वनरक्षक क्षेत्र रक्षक जेल प्रहरी परीक्षा- परीक्षा डेट सितंबर 2025, पद संख्या 233, संभावित परीक्षा परिणाम नवंबर 2025
13.समूह 3 उपयंत्री -परीक्षा डेट नवंबर 2025, पद संख्या 150, संभावित परीक्षा परिणाम जनवरी 2026
14.तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत आईटीआई में प्रशिक्षण अधिकारियों के पदों की चयन परीक्षा- परीक्षा डेट दिसंबर 2025, पद संख्या नहीं दी गई, संभावित परीक्षा परिणाम फरवरी 2026
15.उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा- परीक्षा डेट दिसंबर 2025, पद संख्या नहीं दी गई, संभावित परीक्षा परिणाम फरवरी 2026
MPESB BHOPAL EXAM CALENDAR 2025 TOTAL 05 ENTRANCE EXAMS IN DETAIL
1.PAT प्रवेश परीक्षा- संभावित परीक्षा डेट MAY 2025, संभावित परीक्षा परिणाम जारी करने का महीना-MAY 2025
2.एनिमल हसबेंडरी एवं डेयरी डिप्लोमा प्रवेश परीक्षा-संभावित परीक्षा डेट MAY 2025, संभावित परीक्षा परिणाम जारी करने का महीना-MAY 2025
3.महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केदो में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा(ANMTST)-संभावित परीक्षा डेट जून 2025, संभावित परीक्षा परिणाम जारी करने का महीना- जून 2025
4.प्री-नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट(PNST) एंड जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट(GNMTST)-संभावित परीक्षा डेट जून 2025, संभावित परीक्षा परिणाम जारी करने का महीना- जून 2025
5.पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग तथा एमएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा-संभावित परीक्षा डेट जून 2025, संभावित परीक्षा परिणाम जारी करने का महीना- जून 2025
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाएं,SYLLABUS,NOTES,रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।