मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की ओर से प्रेस को बताया गया है कि वह, अपने कार्य क्षेत्र में किसानों को मात्र 5 रुपये में स्थायी कृषि पंप कनेक्शन उपलब्ध कराने जा रही है।
मध्य प्रदेश में किन किसानों को ₹5 में कृषि पंप कनेक्शन मिलेगा
विद्युत वितरण कंपनी ऐसे कृषक जो उपलब्ध बिजली लाइन के समीप कृषि पंप के लिये कनेक्शन लेना चाहते हैं, विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उन्हें सुविधानुसार और आसानी से स्थाई कृषि पंप कनेक्शन दिया जाना सुनिश्चित किया गया है। विद्युत नियामक आयोग द्वारा जारी नियमों के अनुसार अब निम्न दाब (एलटी) पोल से उपभोक्ताओं द्वारा स्थापित होने वाली सर्विस लाइन में सुरक्षा नियमों की जॉच कर 5 रूपए मात्र में ग्रामीण क्षेत्र में नवीन स्थाई कृषि कनेक्शन प्रदान किया जाएगा।
सिक्योरिटी डिपाजिट भी बिल में जुड़कर आएगा
सरल संयोजन पोर्टल में उपभोक्ता का नवीन कनेक्शन का फार्म भरने की कार्यवाही भी कंपनी के मैदानी अमले द्वारा नियमानुसार की जाएगी। सुरक्षा निधि 1200 रुपये प्रति हॉर्स पॉवर उपभोक्ता के प्रथम बिल में जोड़ी जाएगी।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्य प्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।