मध्य प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री, खुरई के विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री भूपेंद्र सिंह ने मालथौन (अटा) चेकपोस्ट, यहां पदस्थ पॉइंट स्टाफ प्रभारी सुश्री मीनाक्षी गोखले, परिवहन आरक्षक सुश्री रितु शक्ला, उनके भाई लोकेन्द्र शुक्ला एवं तोमर ढाबा के संचालक आनंद तोमर पर गंभीर आरोप लगाते हुए विधानसभा के शीतकालीन सत्र में ध्यानाकर्षण लगाया है। समाचार की पुष्टि के लिए डॉक्यूमेंट संलग्न है।
मध्य प्रदेश में परिवहन चेक पोस्ट बंद लेकिन मालथौन अटा चेकपोस्ट अब भी चालू है
खुरई विधायक श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि, परिवहन चेकपोस्ट शासन आदेश के तहत 1 जुलाई 2024 से बंद कर दिये गये थे, परंतु परिवहन विभाग द्वारा शासन के निर्णय विरुद्ध जाकर मेरे विधानसभा क्षेत्र खुरई अंतर्गत मध्य प्रदेश - उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित मालथौन (अटा) चेकपोस्ट की पुरानी व्यवस्था को स्थाई रूप से चैकिंग पॉइंट बनाकर अनावश्यक रूप से चालकों एवं मालकों को अवैध वसूली कर परेशान किया जा रहा है। दिनांक 8 दिसम्बर 2024 को अवैध वसूली से डरकर भाग रहा एक ट्रक पलट गया जिस कारण बड़ी दुर्घटना होने बची।
दिन भर चक्का जाम हुआ, 3 थानों की पुलिस बुलानी पड़ी
उक्त ट्रक अपनी गति से जा रहा था कि अचानक चेक पॉइंट पर बिना ड्रेस में उपस्थित स्टाफ द्वारा बैरीकेट लगा दिये गये और वह ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें भरा सामान सड़क पर फैल गया। घटना से प्रताड़ित होकर ट्रक ड्राइवर द्वारा बिखरे हुए सामान पर तेल डालकर अपना गुस्सा प्रकट करने का प्रयास किया गया। इस घटना के बाद सभी ट्रक ड्राइवरों, मार्ग से जा रहे दो पहिया और चार पहिया निजी वाहन यात्रियों और स्थानीय नागरिकों ने आऐ दिन इस पॉइंट पर हो रहे घटनाक्रमों के विरोध में चक्काजाम कर दिया जो तीन थानों के पुलिस बल द्वारा कन्ट्रोल किया गया और चक्काजाम दिनभर जारी रहा।
चेकप्वाइंट के खिलाफ पब्लिक में आक्रोश
इस पॉइंट पर विगत तीन-चार माहों से दिन-प्रतिदिन हो रहे जाम, विवाद से जनमानस परेशान है। पॉइंट पर पदस्थ अमले की वसूली और दुर्व्यवहार के कारण क्षेत्र में हमेशा तनाव की स्थिति बनी रहती है। मेरे क्षेत्र के इस स्थान पर आए दिन हो रहे चक्काजाम के कारण शासन विरुद्ध मानसिकता पनप रही है और असंतोष का वातावरण बन रहा है। परिवहन आयुक्त मध्यप्रदेश द्वारा रोड सेफ्टी एंड इंफोर्समेंट चेकिंग पॉइंट प्रभारियों को जारी आदेश क्र. 47/टीसी/24 दिनांक 12/07/2024 में दिये गये दिशा-निर्देशों का खुलेआम उलंघन इस चेक पॉइंट पर किया जा रहा है।
मध्य प्रदेश शासन परिवहन चेकिंग पॉइंट प्रभारियों के लिए गाइडलाइन
दिशा-निर्देशों में स्पष्ट उल्लेख था कि ट्रेफिक जाम न हो, मोटर यान अधिनियम के तहत ही शमन शुल्क वसूली हो, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हो, वर्दी में ही स्टाफ उपस्थित हो, चेक पॉइंट की मुहर (सील) का ही उपयोग हो, अनुशासित व्यवहार हो, कैशबुक और रोजनामचा संधारित हो, रोजनामचा में घटनाक्रमों का संधारण हो, बॉडी वोर्न कैमरे का उपयोग हो, ई-चालान पीओएस मशीन से हो, इत्यादि।
मीनाक्षी गोखले और सुश्री रितु शक्ला की शिकायत
शासन की मंशानुरूप चेकपोस्टों को बंद किये जाने से जहां एक ओर ट्रक मालकों और चालकों में खुशी का वातावरण व्याप्त था वहीं दूसरी ओर परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली और यहां पदस्थ पॉइंट स्टाफ प्रभारी सुश्री मीनाक्षी गोखले, पदस्थ परिवहन आरक्षक सुश्री रितु शक्ला एवं सुश्री रितु शुक्ला के भाई लोकेन्द्र शुक्ला की गतिविधियों से सरकार की छवि को धूमिल करने के प्रयास लगातार जारी हैं।
तोमर ढाबा के संचालक आनंद तोमर प्राइवेट चेकपोस्ट चला रहे हैं
इस पॉइंट पर तीन-चार माह में तीन बड़े चक्काजाम व अनेक विवाद के घटनाक्रम हो चुके हैं। परिवहन अमला के अलावा कुछ असामाजिक/आपराधिक तत्वों एवं तोमर ढाबा के संचालक आनंद तोमर के द्वारा भी इस क्षेत्र में समानांतर चेकपोस्ट चलाया जा रहा है। यहां की गतिविधियों के अनेक वीडियो फुटेज भी उपलब्ध है परंतु पुलिस द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। परिवहन अमला और असामाजिक तत्वों की डबल वसूली से अव्यवस्था की स्थिति बन रही है। असामाजिक तत्वों की मारपीट की घटनाए बड़ रहीं हैं। इस परिवहन चेकपोस्ट पर 24 घंटे स्थाई चैकिंग पॉइंट बनाकर की जा रहीं गतिविधियों की जांच हेतु मेरे द्वारा पूर्व में भी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया है।
मेरे विधानसभा क्षेत्र में इस तरह की जोर जबरदस्ती की गतिविधियों से जनप्रतिनिधि होने के नाते नागरिकों द्वारा मुझे समय वे-समय परेशान किया जा रहा है। साथ ही सरकार के प्रति भी अनावश्यक दुषप्रचार व अफवाहें फैलाई जा रहीं हैं। परिवहन चेकपोस्ट पर हो रही अनैतिक गतिविधियों, अवैध वसूली और अपराधिक घटनाओं के कारण आमनागरिकों एवं परिवहन चालकों/मालिकों व परिवहन क्षेत्र से जुड़े नागरिकों में आक्रोश व रोष व्याप्त है।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्यप्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।