MP NEWS - कटनी में बर्खास्त सिपाही की हत्या, गांव के चबूतरे पर डेड बॉडी मिली

मध्य प्रदेश के कटनी में पुलिस सेवा से बर्खास्त सिपाही की लाश गांव के चबूतरे पर रक्तरंजित हालत में मिली। मृतक बालाघाट पुलिस में सिपाही के पद पर नौकरी कर रहा था जो सेवा से बर्खास्त होने के बाद गांव में आकर रहने लगा था।

KATNI NEWS - जटवारा गांव में बर्खास्त आरक्षक मुकेश शर्मा की हत्या

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जटवारा निवासी 54 वर्षीय मुकेश उर्फ लाला शर्मा पिता दादूराम शर्मा जो कि बालाघाट पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात था। बालाघाट के बैहर थाने में पदस्थ रहने के दौरान विभाग द्वारा मृतक मुकेश को बर्खास्त कर दिया गया था। जिसके बाद से मृतक अपने गांव जटवारा में ही निवास कर रहा था। बताया जाता है कि सुबह जब ग्रामीण उठकर अपने दैनिक कार्यों के लिए निकले तो उनकी नजर गांव में मौजूद गौरी शंकर मंदिर के सामने स्थित पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे पर मुकेश की रक्त रंजित लाश पर पड़ी दिखी। खून से लथपथ मृतक मुकेश शर्मा की लाश देखे जाने के बाद से पूरे गांव में हड़कंप और सन्नाटे की स्थिति बन गई है। 

घटना की जानकारी लगते ही कटनी की कुठला पुलिस वरदतस्थल पर पहुंच चुकी है। पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गई है। संभावना जताई जा रही है कि बर्खास्त पुलिस आरक्षक की हत्या लाठी, डंडे एवं घातक हथियार से मारकर की गयी होगी । हत्या गुरुवार की बीती देर रात 11 के बाद होना संभावित बताई जा रही है। अभी तक हत्या किन कारणों से हुई और हत्यारे कौन हैं इसका पता लगाने में कुठला थाना की पुलिस जुटी हुई है। 

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्यप्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!