मध्य प्रदेश शासन, जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संचालित सभी छात्रावासों की जांच करने के लिए संभागीय जांच दल बनाया जाएगा। इसकी घोषणा मध्य प्रदेश सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री श्री विजय शाह द्वारा विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान की गई। उन्होंने बताया कि जांच स्थल में स्थानीय विधायक भी शामिल हो सकते हैं।
कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने प्रश्नकाल में मामला उठाया था
मध्य प्रदेश की विधानसभा में, प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने कहा-सरकारी स्कूलों और आदिवासी छात्रावासों में सुरक्षा और संसाधनों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। धार के आदिवासी छात्रावास में दो छात्रों की मौत हुई थी। मामले में अधिकारी गलत जवाब दे रहे हैं। इस पर जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने कहा- धार के मामले में दोषियों पर कार्रवाई हुई है। भूरिया ने उच्चस्तरीय समिति बनाकर छात्रावासों की जांच करने की मांग रखी।
स्थानीय विधायक भी जांच दल में शामिल होंगे
- मंत्री शाह ने कहा- हम जांच दल बनाकर झाबुआ जिले में जांच कर लेंगे।
- इस पर विधायक भूरिया ने कहा- मुझे भी बतौर विधायक जांच दल में शामिल किया जाए।
- मंत्री ने कहा- आप विधायक हैं। हम सभी संभागों के लिए जांच दल बना रहे हैं। उसमें आप भी स्थानीय विधायक के तौर पर जा सकते हैं।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मध्यप्रदेश के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Madhyapradesh पर क्लिक करें।