भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के 40 जिले शीत लहर की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से चार जिलों में तीव्र शीत लहर और चार जिलों में पाल पड़ेगा। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा आठ जिलों में दिन के समय भी न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहेगा। सभी 40 जिले कड़ाके की ठंड की चपेट में आने वाले हैं।
मध्य प्रदेश में ठंड के मौसम का पूर्वानुमान
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार विदिशा, रायसेन, सिहोर, शाजापुर जिलों में पाला पड़ने की चेतावनी जारी की गई है। यहां दिन-रात शीत लहर चलती रहेगी। उपरोक्त के अलावा भोपाल, शहडोल, जबलपुर जिलों में तीव्र शीत लहर की चेतावनी जारी की गई है। सभी आठ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि वह सुनिश्चित करें, रात के समय कोई भी खुले आसमान के नीचे नहीं सोना चाहिए। नागरिकों से अपील की गई है कि वह, चार दिवारी के भीतर रहें। जब तक आवश्यक ना हो जाए तब तक खुले मैदान की तरफ ना जाएं। यात्रियों से अपील की गई है कि, उपरोक्त 8 जिलों में अपनी यात्राओं को यथासंभव स्थगित कर दें।
मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान
मौसम केंद्र भोपाल ने नर्मदापुरम, बड़वानी, रतलाम, देवास, मंदसौर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, सिंगरौली, रीवा, मऊगंज, सतना,अनुपपुर, उमरिया, कटनी, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर जिलों में कुछ स्थानों पर शीत लहर की चेतावनी जारी की है। राजगढ़, बैतूल, धार, इंदौर, उज्जैन, सीधी, नरसिंहपुर जिलों में दिन के समय भी कड़ाके की ठंड रहेगी।
मध्य प्रदेश के किसानों के लिए सलाह
शीत लहर के दौरान प्रकाश और लगातार सिंचाई प्रदान करे। स्प्रिंकलर सिंचाई से शीत लहर के प्रभाव को कम करने में सहायता मिलेगी।
शीत लहर के दौरान पौधों के मुख्य तने के पास मिट्टी को काली या चमकीली प्लास्टिक शीट, घास फूस या सरकंडे की घास से ढंके। यह विकिरण अवशोषित कर मिट्टी को ठंडी में भी गर्म बनायें रखता है।
गेहूं की फसल में क्राउन रूट स्टेज (20-22 DAS) पर पहली सिंचाई करें तथा सरसों और चना में 35 से 40 DAS पर खेत में पर्याप्त नमी के लिए सिंचाई करें। पहली सिंचाई के बाद गेहूं की फसल में टॉप ड्रेसिंग के रूप में यूरिया के रूप में अनुशंसित नाइट्रोजन उर्वरक की 1/3 मात्रा दें।
कम तापमान के पूर्वानुमान के कारण रबी की फसलों में पाला पड़ने की संभावना है। इसलिए फसलों को पाले से बचाने के लिए रात में स्प्रिंकलर से हल्की सिंचाई करें, खेत में धुआं पैदा करने के लिए खेत की मेड़ में कचरा जलाएं या 15 दिन के अंतराल पर 0.5 ग्राम/लीटर थायोयूरिया या 3.0 ग्राम / लीटर घुलनशील/गीला करने योग्य सल्फर या 0.05 से 0.1% सल्फ्यूरिक एसिड घोल का छिड़काव करें।
मध्य प्रदेश के पांच जिले जहां तापमान सबसे कम रहा
- कल्याणपुर (शहडोल) 1.5
- चित्रकूट (सतना) 2.0
- पचमढ़ी (नर्मदापुरम) 2.5
- कन्नौद (देवास) 2.8
- गिरवर (शाजापुर) 3.0
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मौसम से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में weather पर क्लिक करें।