मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 (ASSISTANT PROFESSOR 2022) के पद हेतु साक्षात्कार आयोजन के संबंध में सूचना जारी की है। उल्लेखनीय है कि सहायक प्राध्यापक विषय गृहविज्ञान (HOME SCIENCE) के साक्षात्कार का आयोजन दिनांक 02 जनवरी 2025 से 10 जनवरी 2025 तक कुल 07 दिन में किया जाएगा।
MPPSC ASSISTANT PROFESSOR INTERVIEW SUBJECT and SCHEDULE
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पत्र क्रमांक 12120 के द्वारा विज्ञप्ति जारी कर सहायक प्राध्यापक (गृह विज्ञान /होम साइंस) परीक्षा 2022 के पद हेतु साक्षात्कार आयोजन के संबंध में सूचना जारी कर दी है। जिसके अनुसार इस परीक्षा का आयोजन 09 जून 2024 को किया गया था एवं लिखित परीक्षा का परिणाम 19 सितंबर 2024 को घोषित किया गया था। मध्य प्रदेश एमपीपीएससी सहायक प्राध्यापक विषय होम साइंस की परीक्षा कुल 42 पदों के लिए आयोजित की गई थी इसके बाद अब साक्षात्कार का आयोजन दिनांक 02 जनवरी 2025 से 10 जनवरी 2025 तक किया जाना सुनिश्चित किया गया है। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 के साक्षात्कार आयोजन के संबंध में जारी विज्ञप्ति को पढ़ने एवं डाउनलोड करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड विज्ञप्ति डिस्प्ले हो जाएगी। ऑनलाइन पढ़ सकते हैं एवं सिंगल क्लिक से डाउनलोड भी कर सकते हैं।
MPPSC ASSISTANT PROFESSOR INTERVIEW CALL LATER DATE
सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 विषय - गृहविज्ञान/ होम साइंस के साक्षात्कार पत्र दिनांक 24 दिसंबर 2024 से मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। सहायक प्राध्यापक परीक्षा में उत्तीर्ण,साक्षात्कार हेतु योग्य आवेदकों को निर्देशित किया जाता है कि वह साक्षात्कार दिवस को प्रातः 10:00 बजे अनिवार्य रूप से दर्ज कराना सुनिश्चित करें समस्त आवेदक साक्षात्कार पत्र में दर्शित शर्तों का गहनता से परीक्षण कर उसका पालन करें।
विनम्र निवेदन कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाएं एवं पाठ्यक्रमों, NOTES, रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।