Madhya Pradesh Public Service Commission Indore द्वारा उन परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए विशेष सूचना जारी की गई है, जो परीक्षाएं OMR SHEET आधारित होती है।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा जारी विशेष सूचना में लिखा है कि, संज्ञान में आया है कि कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा विज्ञापन की निर्धारित शर्तों का पालन न करते हुए आनलाइन पद्धति से आपत्तियाँ दर्ज नहीं की जाती है तथा अंतिम उत्तर कुंजी प्रकाशन तथा लिखित परीक्षा परिणाम जारी होने पश्चात् असफल होने या कतिपय अन्य कारणों से प्रश्नों के संबंध में आफलाइन पद्धति, ईमेल या पत्राचार के माध्यम से प्रश्नों तथा उत्तरों के संबंध में आपत्तियों दर्ज की जाती है जो विज्ञापन की शर्तों के अनुसार कदापि स्वीकार्य नहीं है। कई बार अभ्यर्थियों द्वारा सोशल मीडिया अथवा अन्य प्रचार माध्यमों को भी इस संबंध में दिग्भ्रमित किया जाता है कि आयोग द्वारा
उनकी आपत्तियों पर विचार नहीं किया गया है। इस संबंध में स्पष्ट किया जाता है विज्ञापन की शर्त के अनुसार परीक्षा के पश्चात् केवल आनलाइन पद्धति से निर्धारित समय सीमा में दर्ज आपत्तियों पर ही विषय विशेषज्ञों की समिति द्वारा विचार कर अंतिम उत्तर कुंजी तैयार की जाती है।
आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली भर्ती परीक्षाओं में लिखित परीक्षा के आयोजन पश्चात्वि ज्ञापन की शर्तों के अनुसार वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तरों की प्रावधिक उत्तर कुंजी जारी की जाती है जिस पर अभ्यर्थियों से प्राप्त आनलाइन आपत्तियाँ सप्रमाण निर्धारित समय सीमा में प्राप्त की जाती हैं। प्राप्त होने वाली समस्त आपत्तियों पर संबंधित विषय की विशेषज्ञ समिति द्वारा अभ्यर्थियों की ओर से प्रस्तुत प्रमाण / अभिलेखों तथा प्रश्न पत्र सेटर द्वारा संलग्न संदर्भ साहित्य का अवलोकन किया जाता है तदुपरांत विषय विशेषज्ञ समिति विचार विमर्श के पश्चात् प्रश्नों के उत्तरों के सही विकल्प का अंतिम निर्धारण करती है। समस्त आपत्तियों के परीक्षण उपरांत ही आयोग द्वारा अंतिम उत्तर कुंजी प्रकाशित करने के पश्चात् मूल्यांकन का कार्य किया जाता है।
आयोग द्वारा समिति के परीक्षणोपरांत वेबसाइट पर अंतिम उत्तर कुंजी का प्रकाशन किया जाता है। अंतिम उत्तर कुंजी के प्रकाशन के आधार पर अभ्यर्थियों के प्रश्न-पत्र का मूल्यांकन कर संबंधित प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाता है।
अंतिम उत्तर कुंजी जारी होने एवं प्रतियोगी लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित होने के पश्चात्अ भ्यर्थियों के प्रश्न पत्र के संबंध में, प्राप्त किसी भी लिखित अभ्यावेदन पर कोई पत्राचार आयोग द्वारा नहीं किया जाता है तथा अभ्यर्थियों के द्वारा प्रस्तुत लिखित अभ्यावेदन आयोग द्वारा नस्तीबद्ध किए जाते हैं। नस्तीबद्ध किए गए आवेदनों के संबंध में अभ्यर्थियों से कोई पत्र व्यवहार नहीं किया जाता हैं तथा व्यक्तिगत रूप से सूचना भी नहीं दी जाती हैं।
उपरोक्त विज्ञप्ति आयोग की भर्ती परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए प्रकाशित की जा रही है।