Madhya Pradesh Public Service Commission Indore द्वारा Madhya Pradesh government रिक्त प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित Madhya Pradesh State Service Main Examination 2023 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। डायरेक्ट लिंक इस समाचार में उपलब्ध है।
MPPSC State Service Main Examination 2023 Result
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2023 का आयोजन किया गया है। चयन परीक्षा प्रक्रिया के क्रम में आज मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर मध्य प्रदेश पीएससी की अधिकृत वेबसाइट पर अपलोड परीक्षा परिणाम डिस्प्ले हो जाएगा। PDF FILE PRINT निकाल सकते हैं अथवा DOWNLOAD भी कर सकते हैं।
MPPSC STATE SERVICE MAIN EXAM 2023 TOTAL 800 CANDIDATES - मध्य प्रदेश राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 कुल 800 कैंडीडेट्स का परीक्षा परिणाम, मुख्य परीक्षा 2023 में मुख्य भाग "अ" के लिए कुल विज्ञापित 204 पदों के तीन गुना एवं समान अंक प्राप्त साक्षात्कार हेतु 659 शॉर्टलिस्टेड कैंडीडेट्स की लिस्ट जारी की गई है। जबकि प्राविधिक भाग "ब" के लिए कुल विज्ञापित 25 पदों के तीन गुना प्लस समान अंक प्राप्त साक्षात्कार हेतु शॉर्टलिस्टेड कुल 141 अभ्यर्थियों के अनुक्रमांक व सूची जारी की गई है। इस प्रकार से कुल 800 कैंडीडेट्स का रिजल्ट जारी किया गया है।
रिजल्ट के साथ डॉक्यूमेंट की लिस्ट भी दी गई है और उम्मीदवारों को सूचित किया गया है कि, परिशिष्ट प्रपत्र - 01 अनुसार क्रम मे प्रमाण-पत्रों की प्रमाणित / स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न कर अभ्यर्थी अपना नाम, अनुक्रमांक, पृष्ठ क्रमांक एवं संलग्नक के कुल पृष्ठों की संख्या स्पष्टतः अंकित कर दिनांक 20/01/2025 तक बिना विलंब शुल्क के आयोग कार्यालय में प्रेषित करें। डाक विभाग या अन्य किसी माध्यम से प्रेषित किए गए अभ्यर्थियों के अभिलेख आयोग कार्यालय में विलंब से प्राप्त होने पर आयोग जिम्मेदार नहीं होगा न ही इस संबंध में कोई पत्र व्यवहार मान्य किया जाएगा। अतः अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक अपने अभिलेख आयोग कार्यालय में भेजना सुनिश्चित करें।
ऐसे आवेदक जिनके अभिलेख आयोग कार्यालय में दिनांक 20/01/2025 तक प्राप्त नहीं होते है वे आयोग द्वारा निर्धारित विलम्ब शुल्क के साथ निर्धारित समयावधि में अपने अभिलेख आयोग कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर विलंब शुल्क की नगद राशि एम.पी.टी.सी. 6 के माध्यम से आयोग की लेखा शाखा में जमा कर सकते हैं।
निर्धारित अंतिम तिथि के पश्चात् प्रथम 05 कार्यालयीन दिनांक 21/01/2025 से 27/01/2025 तक राशि रूपये 3,000/- ( तीन हजार मात्र )।
निर्धारित अंतिम तिथि के पश्चात् 10 कार्यालयीन दिवस तक दिनांक 28/01/2025 से 03/02/2025 तक राशि रूपये 25,000/- ( पच्चीस हजार मात्र )।
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाएं,SYLLABUS,NOTES,रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।