मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर ऑफिस के सामने तीन दिन और दो रातों तक लगातार प्रदर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल को भोपाल मिलने के लिए बुलाया था। सीएम सचिवालय से मीटिंग का कंफर्मेशन मिल गया है।
एमपीपीएससी अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल में कौन-कौन शामिल था
भोपाल में मुख्यमंत्री के कार्यालय की ओर से बताया गया है कि, मुख्यमंत्री डॉ. यादव से भेंट करने वाले प्रतिनिधि मंडल में राधे जाट, सुरेंद्र पटेल, अभिषेक गौतम, कुलदीप सरकार, रंजीत कृष्णवंशी और सुरेंद्र यादव शामिल थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से एमपी पीएससी अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में भेंट की।
मुख्यमंत्री का अधिकृत बयान
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार अभ्यर्थियों की मांगों पर सकारात्मक और सहयोगी दृष्टिकोण से विचार कर रही है, प्रतिनिधि मंडल द्वारा रखी गई मांगों के निराकरण के लिए उचित निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। विभिन्न विभागों के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है, आगामी समय में अधिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होंगे।
विनम्र निवेदन - कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाएं,SYLLABUS,NOTES,रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।