कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी के इंदौर शहर में कांग्रेस पार्टी की बैठक में कांग्रेस नेताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। कांग्रेस के एक बड़े नेता ने दूसरे नेता की छाती में लात मारी। कांग्रेस नेता को जूते से मारा गया।
INDORE NEWS - कांग्रेस पार्टी के नेता चिंटू चौकसे और दीपक सोनवाने में विवाद
इंदौर के गांधी भवन में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी की बैठक बुलाई गई थी। प्रभारियों के सामने ही इंदौर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे और आईटी सेल यूथ कांग्रेस शहर प्रभारी दीपक सोनवाने में विवाद हो गया। सोनवाने और उनके साथी बसंत पाटिल को चोट आई है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, निगम में नेता प्रतिपक्ष चौकसे जब बैठक में भाषण दे रहे थे, तभी कांग्रेस कार्यकर्ता बसंत पाटिल बीच में बोल पड़े कि यह तो बीजेपी से मिले हुए हैं। हर महीने बंधा हुआ पैसा निगम से इन्हें मिलता है, यह क्या करेंगे। सोनवाने ने भी पाटिल की बात का समर्थन किया। इसी बात पर चौकसे और उनके समर्थक नाराज हो गए। कहासुनी मारपीट में बदल गई। यह देख प्रभारी और शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्डा सभी दाएं-बाएं हो गए।
चिंटू चौकसे ने दीपक सोनवाने की छाती में लात मारी, फिर जूते से पीटा
घटना पर दीपक सोनवाने ने कहा- इंदौर विधानसभा-2 की संगठन बैठक चल रही थी। मैंने तो कुछ बोला भी नहीं। उन्होंने (चिंटू चौकसे) मुझसे पुरानी खुन्नस निकाली है। इन्होंने मेरा टिकट कटवाया था। चिंटू ने मेरी पसली में जूता मारा और लात मारी है। विधानसभा में यह 1.07 लाख रिकॉर्ड मतों से हारे हैं, लेकिन इनके खिलाफ कुछ बोलो तो धमकियां मिलती हैं कि घर से उठवा लेंगे या जान से मरवा देंगे।
चिंटू चौकसे - यह परिवार का मामला है
चिंटू चौकसे का कहना है, 'यह परिवार का मामला है, कुछ नहीं हुआ है। कांग्रेस में सभी को बोलने का अधिकार है, लेकिन आरोपों में तथ्य होना चाहिए। ऐसे ही कुछ नहीं बोला जाता है।' सोनू नाम के एक कार्यकर्ता के सिर में भी चोट आई है। जब चौकसे से इसकी वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा, 'वो गिर गया, कुर्सी से चोट लगी।' जब मीडिया ने फिर पूछा कि प्लास्टिक की कुर्सी से चोट लगी? तो वे मुस्कुरा दिए।
पुलिस द्वारा समाचार की पुष्टि
पंढरीनाथ टीआई कपिल शर्मा ने बताया, 'दोनों पक्षों के कार्यकर्ता थाने आए थे। एक पक्ष से दीपक और दूसरे पक्ष से संदीप चोट आई है। मेडिकल कराया है। दोनों पक्षों के नेता समझौते की बात कह रहे थे। अगर शिकायत आती है, तो एक्शन लिया जाएगा।'
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। इंदौर के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Indore पर क्लिक करें।