Madhya Pradesh Public Service Commission Indore द्वारा लिए गए फैसलों के खिलाफ नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन की न्याय यात्रा में आज हजारों उम्मीदवार शामिल हुए। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के उम्मीदवारों का यह प्रदर्शन आज इंदौर में हुआ।
MPPSC को लेकर एक महाआंदोलन की शुरुआत
NEYU की राष्ट्रीय कोर कमेटी के राधे जाट ने बताया कि 18 दिसंबर से MPPSC को लेकर एक महाआंदोलन की शुरुआत होने जा रही है। DD पार्क से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आयोग का घेराव करने और ज्ञापन देने जाएंगे। विभिन्न मार्गों से होते हुए अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग के कार्यालय पहुंचेंगे। इस यात्रा में अभ्यर्थियों को शामिल करने के लिए भंवरकुआं इलाके में माइक के माध्यम से अनाउंसमेंट भी की गई, ताकि MPPSC की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को इस न्याय यात्रा के बारे में जानकारी मिल सके और वे इसमें शामिल हो सके।
ज्ञापन पत्र में लिखा है कि, हम MPPSC के समस्त अभ्यार्थी विगत वर्षों से आयोग की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता की कमी और समय पर भर्ती पूर्ण न होना, कॉपियां और मार्कशीट जारी न करने, परीक्षा कैलेंडर का पालन नहीं होने, प्रारंभिक परीक्षा के प्रश्नपत्र में अनेक त्रुटि होना जैसी अत्यंत कष्टप्रद समस्याओं का सामना कर रहे है। समय पर परिणाम जारी न होने से मानसिक प्रताड़ना और आर्थिक परेशानी जैसी परिस्थितियां हमारे समक्ष उत्पन्न हो गयी है। आयोग के समक्ष निम्नलिखित मांगें -
1).2019 से सभी मुख्य परीक्षाओं (Mains) की कॉपियां दिखाई जाए एवं मार्कशीट जारी की जाए।
2).MPPSC-2025 में राज्य सेवा में 700+ और वन सेवा में 100+ पदों के साथ नोटिफिकेशन जारी हो।
3).2023 राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम जारी किया जाए।
4).87/13 फॉर्मूला खत्म करके सभी परिणाम 100 प्रतिशत पर जारी किए जाए।
5). MPPSC की भर्ती प्रक्रिया में नए सुधार जैसे-
• प्रारंभिक परीक्षा में UPSC की तरह एक भी प्रश्न गलत न बनाया जाए।
• इंटरव्यू के मार्क्स कम करके बिना कैटेगरी और सरनेम के साथ आयोजित हो।
आयोग से निवेदन एवं आशा है कि उपर्युक्त मांगो पर विचार कर, अतिशीघ्र लिखित रुप मे सभी मांगों को पूरा करने का आधिकारिक पत्र जारी करने की कृपा करें।
विनम्र निवेदन🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। सरकारी नौकरी, प्रतियोगी परीक्षाएं एवं पाठ्यक्रमों, रोजगार एवं शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category 3 में career पर क्लिक करें।
मध्यप्रदेश सरकार और मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की नाकामी और तानाशाही के विरोध में मध्यप्रदेश का युवा सड़कों पर।#MPPSC_न्याय_यात्रा #MPPSC_PROTEST@narendramodi @RahulGandhi @DrMohanYadav51 @jitupatwari @CMMadhyaPradesh @aajtak @ABPNews @TheLallantop @ravishndtv pic.twitter.com/EYJvCIEa9q
— National Educated Youth Union (@NEYU4INDIA) December 18, 2024