भोपाल। महाकुंभ, भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता के साथ संगम की धाराओं में आयोजित होने वाला सबसे अहम पर्व है। यह दिव्य आयोजन विश्वभर से लाखों श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। इसमें अगले वर्ष होने जा रहे महाकुंभ 2025 में आने वाले लोगों के सैलाब के लिए मिशन मोड पर भरपूर तैयारियाँ की जा रही हैं। वहीं इस बार भारतीय रेल में IRCTC ने भी एक अद्वितीय पहल की है। जिसमें इस बार श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए महाकुंभ ग्राम टेंट सिटी का शुभारंभ किया गया है, जो आध्यात्मिकता और आधुनिकता का अनूठा संगम है।
PRAYAGRAJ MAHAKUMBH IRCTC GRAM TENT CITY
दरअसल, प्रयागराज के महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी के अलौकिक संगम को सुविधा और विश्वसनीयता का नव अनुभव देते हुए दो श्रेणियों में टेंट सिटी लॉन्च की गई है, जिसमें डीलक्स और प्रीमियम टेंट शामिल हैं। इन टेंटों को आराम, सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। प्रत्येक टेंट में आग प्रतिरोधी निर्माण, चौबीसों घंटे सुरक्षा और उच्च श्रेणी की आतिथ्य सेवाएं उपलब्ध हैं। इसकी बुकिंग प्रति व्यक्ति प्रति रात ₹6000 (प्लस टैक्स) की दर से की जा सकती है, जिसमें सुगमता के साथ स्वादिष्ट नाश्ता भी शामिल है। वहीं श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए इस टेंट सिटी में बुफे डाइनिंग हॉल, मेडिकल सुविधा, बैटरी चालित गाड़ियां और स्नान घाटों तक पहुंचने के लिए शटल सेवाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। इसके अलावा, यहां आने वालों को दैनिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, आध्यात्मिक प्रवचन, योग, स्पा और साइकिलिंग जैसी गतिविधियों का भी आनंद मिलेगा।
गौरतलब है कि टेंट सिटी का स्थान प्रयागराज के प्रमुख स्नान घाटों और दर्शनीय स्थलों के पास चुना गया है, जिससे आगंतुकों को हर सुविधा पास में ही प्राप्त हो सके। जिसमें अरैल की तरफ टेंट व शहर के किनारे पर एक विशेष एग्ज़ीक्यूटिव लाउंज की व्यवस्था भी की गई है। वहीं महाकुंभ 2025 के दौरान यह टेंट सिटी न केवल श्रद्धालुओं के लिए एक यादगार अनुभव प्रदान करेगी बल्कि प्रयागराज की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर को भी विश्व स्तर पर प्रस्तुत करेगी।
डिस्क्लेमर:- उपरोक्त समाचार IRCTC द्वारा दी गई जानकारी पर आधारित है। कृपया बुकिंग करने से पहले कंफर्म करें की लिखी हुई सुविधा दी जाएगी या नहीं।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भारत के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में National पर क्लिक करें।