RELIANCE SMART से एक्सपायर्ड पनीर जप्त, BHOPAL के खाद्य सुरक्षा अधिकारी की कार्रवाई

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा बताया गया कि रविवार को एक उपभोक्ता द्वारा एक्सपायर्ड पनीर का विक्रय किये जाने की शिकायत प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा RELIANCE SMART POINT KOHEFIZA BHOPAL का निरीक्षण किया गया। 

सरकारी टीम के आते ही 13 एक्सपायर्ड पैकेट छुपा लिए थे

शिकायतकर्ता से जानकारी मिलने पर रिलायंस स्टोर के कर्मचारियों के द्वारा 28 नवंबर तक विक्रय किये जा सकने वाले सभी 200 ग्राम वाले 13 पैकेट्स को छुपा लिया गया था। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा सभी पैकेट्स को ढूँढकर गुणवत्ता की जाँच के लिए पनीर का नमूना लिया गया तथा शेष 09 पैकेट जप्त किये गये। खाद्य सुरक्षा और मानक लेबल और प्रदर्शन विनियम, 2020 के 2(1)(c) के अनुसार खाद्य पदार्थ केवल बेस्ट बिफोर तिथि के भीतर विक्रय योग्य होते हैं। 

RELIANCE SMART POINT KOHEFIZA BHOPAL

कोहेफिजा स्थित रिलायंस स्टोर में बेस्ट बिफोर तिथि से 2 दिन पश्चात व्यतीत पनीर का विक्रय होना पाये जाने पर अभिहित अधिकारी श्री देवेन्द्र कुमार वर्मा के निर्देशानुसार नमूना तथा जप्ती की कार्यवाही की गई। विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।

Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!