अभी भारत की आधी आबादी भी "म्यूचुअल फंड सही है" सीख नहीं पाई थी कि ETF चर्चा तेज हो गई। कुछ लोग कह रहे हैं कि MF की तुलना में ETF अच्छे होते हैं जबकि MF वाले कहते हैं कि, आप इन सब में टाइम वेस्ट क्यों करते हो। आप निश्चिंत रहिए, इस डिसीजन के लिए "मैं हूं ना"। सवाल यह है कि क्या सचमुच ETF में कोई पोटेंशियल है। इन्वेस्टमेंट करें या ना करें लेकिन स्टडी तो करना ही चाहिए। इसलिए हम आपकी नॉलेज के लिए आपको सरल हिंदी भाषा में समझाएंगे MF और ETF में क्या अंतर है। ताकि आप अपना डिसीजन बना पाएं।
भारत में म्यूचुअल फंड की सफलता का कारण
डेली ट्रेडिंग और ऑप्शन ट्रेडिंग में बर्बाद हुए लोगों की कहानी पढ़ने या सुनने के बाद लोगों को शेयर बाजार से डर लगता है परंतु इनमें से ज्यादातर लोग म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, क्योंकि आपके और शेयर बाजार के बीच में आपका बैंक और उसका फंड मैनेजर आ जाता है। वह आपका विश्वास जीत लेता है जबकि स्टॉक मार्केट के दरवाजे पर लिखा है कि, आपके हुए नुकसान के लिए हम जिम्मेदार नहीं होंगे। यह बड़ा अंतर है। भारत में एक आश्वासन देकर आप किसी भी व्यक्ति को हाई रिस्क के लिए मोटिवेट कर सकते हैं, लेकिन यदि आपने आश्वासन नहीं दिया तो उसे गारंटी में भी गारंटी नहीं दिखती। यही कारण है कि हर बैंक में म्यूचुअल फंड का प्रमोशन होता है। बैंक कर्मचारियों के साथ म्यूचुअल फंड का कर्मचारी भी बैठा होता है। लोग बैंक पर भरोसा करते हैं और म्यूचुअल फंड में निवेश कर देते हैं।
ETF क्या है
ETF का फुल फॉर्म है exchange-traded fund अर्थात mutual fund की stock exchange में trading. यानी म्यूचुअल फंड का नेक्स्ट लेवल है एक्सचेंज ट्रेडेड फंड। यह आपको म्यूचुअल फंड की स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग की सुविधा उपलब्ध करवाता है। ETF आपको आजादी देता है, कि आप जब चाहें और जितना चाहे उतना इन्वेस्ट कर सकते हैं। ETF आपको आजादी देता है कि, आप जब चाहे और जितना चाहे उतना पैसा निकाल सकते हैं। सरल हिंदी में आप यह कह सकते हैं कि, ETF आपको आपके म्यूचुअल फंड का पूरा कंट्रोल आपके हाथ में दे देता है। जब पूरा कंट्रोल आपके हाथ में आ जाता है तो फंड मैनेजर की जरूरत नहीं रहती और फंड मैनेजर की फीस भी नहीं देनी पड़ती। इसलिए ETF में खर्च कम है और रिटर्न ज्यादा मिलते हैं।
MF और ETF में क्या अंतर है
- म्यूचुअल फंड में सारा कंट्रोल फंड मैनेजर के हाथ में रहता है। ETF में सारा कंट्रोल आपके हाथ में रहता है।
- म्यूचुअल फंड में फंड मैनेजर की फीस देनी पड़ती है। फंड में फंड मैनेजर को कुछ नहीं देना।
- म्यूचुअल फंड में आपका पैसा हर महीने एक निश्चित तारीख को आपके बैंक अकाउंट से निकलकर स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट हो जाता है, फिर चाहे मार्केट में कुछ भी क्यों ना चल रहा हो, लेकिन ETF में आप अपनी SIP होल्ड कर सकते हैं, और जब मार्केट नीचे आएगा तब इन्वेस्ट कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको थोड़ा ज्यादा प्रॉफिट होता है।
म्युचुअल फंड थोड़ा बेईमान होता है
म्युचुअल फंड का मैनेजर थोड़ी सी बेईमानी करता है। उदाहरण के लिए आपने मिडकैप यानी मिडल लेवल की कंपनियों में इन्वेस्टमेंट के लिए अपना पैसा म्यूचुअल फंड को दिया तो म्यूचुअल फंड वाला फंड मैनेजर थोड़ा सा पैसा लार्ज कैप अर्थात बड़ा कारोबार करने वाली कंपनियों में लगा देगा ताकि रिटर्न कम मिले लेकिन आपका पैसा सिक्योर बना रहे और थोड़ा पैसा स्मॉल कैप यानी छोटी कंपनियों में लगा देता है ताकि आपको ज्यादा रिटर्न मिले। म्यूचुअल फंड का नाम कुछ भी हो, फॉर्मूला एक जैसा होता है। आपके ₹100 में से ₹50 उस सेक्टर या इंडस्ट्री में लगा दिए जाते हैं। जिसका आदेश आपने दिया है और बाकी ₹50 फंड मैनेजर अपनी मर्जी से स्टॉक मार्केट में कहीं पर भी इन्वेस्ट कर देता है। ETF फंड में ऐसा बिल्कुल नहीं होता है। इसमें आप जिस सेक्टर में इन्वेस्ट करने का आर्डर देते हैं इस सेक्टर में इन्वेस्ट हो जाता है।
MUTUAL FUND सही है या ETF
- यदि आप लापरवाह है तो आपके लिए MUTUAL FUND सही है।
- यदि आप प्रतिबद्ध हैं तो आपके लिए ETF सही है।
- यदि आपको हर महीने एक फिक्स इनकम मिलती है और लाइफ में कोई अप डाउन नहीं है तो MUTUAL FUND सही है।
- यदि आपकी लाइफ में अप डाउन आते हैं, कभी-कभी पैसों की बहुत जरूरत पड़ जाती है तो ETF सही है।
- यदि आपके पास समय नहीं है या फिर आप स्टॉक मार्केट समझना ही नहीं चाहते हैं तो MUTUAL FUND सही है।
- यदि आप सप्ताह में सिर्फ एक दिन 1 घंटे के लिए अपने इन्वेस्टमेंट की समीक्षा करने की स्थिति में है तो ETF सही है।
- यदि आप बेल टाइप इंसान है जो अपनी मर्जी से कोई काम नहीं करता तो MUTUAL FUND सही है।
यदि आप सेल्फ मोटिवेटेड इंसान है। अनुशासन और वचनबद्धता का पालन करते हैं तो ETF सही है।
SBI ETF LIST
SBI अर्थात भारतीय स्टेट बैंक, भारत का सबसे विश्वसनीय बैंक है। लोग सबसे ज्यादा MUTUAL FUND SIP इसी बैंक से करते हैं। SBI द्वारा इक्विटी, डेप्ट, हाइब्रिड और टैक्स सेविंग मिलकर 100 से ज्यादा MF INVESTMENT PLAN संचालित किए जाते हैं और आपके इसी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा 10 से ज्यादा ETF संचालित किए जाते हैं। आप खुद अपने बैंक जाकर चेक कर लीजिए। SBI MF की तुलना में SBI ETF के रिटर्न ज्यादा है। यहां हम आपको SBI ETF की लिस्ट दे रहे हैं। ताकि आपको बेसिक बात समझ में आ जाएगी आपका पैसा कहां पर इन्वेस्ट होगा।
SBI Gold ETF - मार्केट में नहीं बल्कि गोल्ड में इन्वेस्ट होगा। आप ₹500 का गोल्ड नहीं खरीद सकते परंतु इसके माध्यम से गोल्ड में ₹500 का इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। जब चाहे खरीद सकते हैं और जब चाहे बेच सकते हैं।
SBI Nifty 50 ETF - नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की 50 सबसे बड़ी कंपनियों में समान अनुपात में आपका पैसा इन्वेस्ट कर दिया जाएगा। यह सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है, हालांकि इसका रिटर्न काम होता है लेकिन SBI BANK FD से कहीं ज्यादा होता है।
SBI BSE SENSEX ETF - आपका पैसा मुंबई स्टॉक एक्सचेंज की टॉप कंपनियों में लगा दिया जाएगा।
SBI Nifty Next 50 ETF - आपका पैसा ऐसी 50 कंपनियों में लगाया जाएगा जो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की टॉप 50 कंपनियों की ठीक पीछे खड़ी है।
SBI Nifty Bank ETF - आपका पैसा सबसे अच्छा रिटर्न देने वाले सरकारी बैंकों में लगा दिया जाएगा।
SBI BSE 100 ETF - मुंबई स्टॉक एक्सचेंज की 100 बड़ी कंपनियों में इन्वेस्टमेंट।
SBI Nifty 10 yr Benchmark G-Sec ETF - 10 साल के बेंचमार्क को देखते हुए गवर्नमेंट सेक्टर में पैसा निवेश होगा।
SBI BSE Sensex Next 50 ETF - टॉप की 50 कंपनियों से कंपटीशन करने वाली 50 कंपनियों में पैसा इन्वेस्ट होगा।
SBI NIFTY 200 Quality 30 ETF - एक खास प्रकार के फार्मूले में फिट होने वाली 30 कंपनियों में पैसा इन्वेस्ट किया जाता है।
SBI Nifty IT ETF - सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली इनफॉरमेशन एंड टेक्नोलॉजी कंपनियों में इन्वेस्टमेंट किया जाता है।
SBI Nifty Private Bank ETF - सबसे अच्छे प्राइवेट बैंकों में इन्वेस्टमेंट किया जाता है।
SBI Nifty Consumption ETF - भारत के बाजार में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली कंपनियों में इन्वेस्टमेंट किया जाता है।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।