Google लगातार कोशिश कर रहा है कि Gemini Assistant App, यूजर्स की लाइफ का एक अनिवार्य हिस्सा हो जाए। इसके लिए वह लगातार नए फीचर्स और अपडेट लेकर आ रहा है। ताज फीचर में एक नई सुविधा एक्टिव की गई है। आप अपने स्मार्टफोन को टच किए बिना कॉल कर सकते हैं और मैसेज भी कर सकते हैं।
Make calls and send messages without unlocking phone
लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Google Gemini Assistant App द्वारा अपने यूजर्स को locked screen के दौरान कॉल और मैसेज करने की सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके लिए आपको अपने फोन को अनलॉक भी नहीं करना पड़ेगा। सिर्फ एक सिंपल सी कमांड से Google Gemini Assistant App आपके लिए कॉल कनेक्ट कर देगा। इससे पहले तक Google Assistant App के माध्यम से कॉल करने के लिए स्मार्टफोन को अनलॉक करना जरूरी था। आप कमांड देकर मैसेज ड्राफ्ट कर सकते थे परंतु मैसेज को सेंड करने के लिए आपका मोबाइल को टच करना होता था।
Google Gemini Assistant App का नया फीचर कैसे काम करेगा
सबसे पहले Google Gemini Assistant App को अपडेट करें।
Gemini Settings में जाएं।
Gemini on Lock Screen विकल्प को सक्रिय करें।
सुनिश्चित करें कि Gemini ऐप में Phone और Messages Extensions सक्रिय हैं।
जब आपका मोबाइल लॉक स्क्रीन में हो, तो Gemini AI के माध्यम से कमांड देने के लिए ब्लूटूथ डिवाइस का उपयोग कर सकते हैं।
उदाहरण:
कॉल करने के लिए आप ब्लूटूथ डिवाइस पर कह सकते हैं, “Hey Gemini, call [Name].”
मैसेज भेजने के लिए कह सकते हैं, “Hey Gemini, send a message to [Name] saying [Message].”
यह फीचर फिलहाल वीटा वर्जन में उपलब्ध है। इसे "Make calls and send messages without unlocking" विकल्प के तहत सक्रिय किया जा सकता है। यह फीचर तभी एक्टिव हो सकता है जब आपका फोन PIN अथवा आपके स्मार्टफोन में उपलब्ध किसी भी सिक्योर्ड पैटर्न से स्क्रीन लॉक किया गया। यदि आपके फोन में स्क्रीन लॉक नहीं है तो यह फीचर काम नहीं करेगा। गूगल की ओर से बताया गया है कि आपकी सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए इस फीचर में कुछ लिमिटेशन लगाए जाएंगे। फोन कॉल और मैसेज के अलावा आप रिमाइंडर सेट कर सकते हैं। अपना कैलेंडर अपडेट कर सकते हैं।
Google Gemini Assistant App Download
Google LLC द्वारा संचालित Google Gemini Assistant App अपडेट करने अथवा अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर गूगल प्ले स्टोर का वह पेज डिस्प्ले हो जाएगा जहां से सिंगल क्लिक करके Google Gemini Assistant App को डाउनलोड कर सकते हैं।