दुनिया भर की कई दिग्गज कंपनियां एडवांस्ड टेक्नोलॉजी और फीचर्स से लैस कंप्यूटर, लैपटॉप और स्मार्टफोन बना रही हैं परंतु इसके साथ ही एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट डेवलप हो रहा है, जो पूरी इंडस्ट्री को बदल कर रख देगा। आंखों पर पहनने वाला एक चश्मा, आपके लिए कंप्यूटर भी होगा, स्मार्टफोन भी होगा और इसके एक कदम आगे आपका अपना पर्सनल थिएटर भी होगा। इसकी शुरुआत हो गई है।
लैपटॉप और स्मार्टफोन की जगह सिर्फ एक चश्मा काफी है
Apple दुनिया के सबसे महंगी कंप्यूटर, लैपटॉप और आईफोन बनाने वाली कंपनी है। इसी कंपनी ने Vision Pro के नाम से एक इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी बनाया है। Vision Pro एक ऐसा गैजेट है जो एप्पल के लैपटॉप और आईफोन, दोनों प्रोडक्ट्स की जरूरत ही खत्म कर देगा। इसके माध्यम से आपको सारे काम कर सकते हैं, जो अपने कंप्यूटर पर करते हैं। एप्पल के अलावा कहीं दूसरी कंपनी भी इस प्रकार के गेजेट्स तैयार कर रही है। इस इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को अपनी आंखों में पहनकर इसका कीबोर्ड टेबल पर बिछाया जा सकता है। ब्लूटूथ के माध्यम से कनेक्ट होने वाले माउस का उपयोग किया जा सकता है। आप इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं। कोई भी फिल्म देख सकते हैं। ऑडियो और वीडियो कॉल कनेक्ट कर सकते हैं। यहां तक की फोटो और वीडियो भी कैप्चर कर सकते हैं। अर्थात वह सब कुछ कर सकते हैं जो आप अपने लैपटॉप पर करते हैं अथवा स्मार्टफोन पर करते हैं। और हां इसे पहन कर आप अपनी कर या बाइक भी चला सकते हैं। Google Maps के माध्यम से अपनी मंजिल तक पहुंच सकते हैं।
एक नया प्रोडक्ट पूरी इंडस्ट्री को बदल देगा
Vision Pro और इसके जैसे दूसरे गैजेट्स की संभावनाओं को देखकर इंडस्ट्री के बड़े-बड़े दिग्गज घबराए हुए हैं, क्योंकि उनका अपना एक प्रोडक्ट, उनके ही दूसरे सारे प्रोडक्ट को खा जाने के लिए तैयार हो रहा है। इसका ड्यूल माइक्रो OLED डिस्प्ले किसी भी सामान्य लैपटॉप और स्मार्टफोन की तुलना में बेहतरीन 4K एक्सपीरियंस देता है। इसको कंट्रोल करना काफी आसान है। यह आपकी आंखों के मूवमेंट से भी ऑपरेट हो जाता है। आपकी उंगलियों का इशारा समझता है और आपकी हर इशारे को आदेश मानकर उसका पालन करता है।
नया स्टार्टअप मार्केट पर कब्जा कर लेगा
अभी यह पूरी तरह से डेवलप नहीं हुआ है। जैसे कि इसका साइज थोड़ा बड़ा है। इसे और छोटा करने की जरूरत है। फिलहाल इसका प्रोडक्शन बहुत कम है और इसकी कीमत को बहुत अधिक कर दिया गया है। ताकि पब्लिक को ऐसे अद्वितीय इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट से दूर रखा जा सके, लेकिन हम सब जानते हैं कि, स्थापित कंपनियों की यह कोशिश बहुत लंबे समय तक सफल नहीं हो पाएगी। यदि एप्पल और दूसरी कंपनियां इस प्रोडक्ट को अपडेट नहीं करेंगे तो कोई नया स्टार्टअप उनके मार्केट पर कब्जा कर लेगा।
विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। टेक्नोलॉजी से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें।