the spark shop के बारे में काफी चर्चा हो रही है। यहां पर सर्दी के मौसम से बचाने वाले कपड़े ₹500 से कम मूल्य में प्रदर्शित किए जा रहे हैं। एक से बढ़कर एक स्टाइलिश फैशन प्रोडक्ट्स वेबसाइट पर देखने को मिल रहे हैं। चलिए, पता लगते हैं कि क्या सचमुच कोई इतने सस्ते कपड़े बेच रहा है। कहीं कोई धोखा तो नहीं है।
the spark shop - online shopping big discount
यह एक ई-कॉमर्स वेबसाइट जो इसी साल 2024 में शुरू हुई है। यहां पर बेहद कम कीमत में महिला, पुरुष एवं बच्चों के लिए फैशन प्रोडक्ट्स, पहनने के कपड़े, मोबाइल और कंप्यूटर की एसेसरीज प्रदर्शित की गई है। उदाहरण के लिए लेदर की जैकेट, जिसका डुप्लीकेट भी ₹2000 से काम में नहीं मिलता है, इस वेबसाइट पर मात्र ₹330 में प्रदर्शित की गई है। इसी प्रकार की कई महत्वपूर्ण कंप्यूटर और मोबाइल एसेसरीज ₹500 से कम कीमत में प्रदर्शित की गई है।
the spark shop 6-9 months old baby clothes
ठंड के मौसम में बच्चों के लिए गर्म कपड़ों की खरीदारी सभी करते हैं। इस वेबसाइट पर छः महीने से लेकर 9 महीने तक के बच्चों के लिए फैशनेबल और ठंड से बचाने वाले गर्म कपड़ों की बड़ी विस्तृत रेंज प्रस्तुत की गई है। किसी भी दूसरी ऑनलाइन ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इस प्रकार के कपड़े डेढ़ हजार रुपए से अधिक मूल्य पर मिलते हैं परंतु इस वेबसाइट पर ₹350 के आसपास प्रदर्शित किए गए हैं।
the spark shop men winter jacket sportswear gym fitness
यह विंटर जैकेट सबसे ज्यादा सुर्खियों में है। इसको देखते ही कोई भी कह सकता है कि, इस जैकेट की कीमत ₹3000 से कम नहीं हो सकती है लेकिन इस वेबसाइट पर सिर्फ ₹330 में प्रदर्शित की जा रही है। यही कारण है कि इस जैकेट की सबसे ज्यादा चर्चा की जा रही है।
the spark shop की जांच रिपोर्ट
जब हमने इस वेबसाइट के बारे में पता लगाने का प्रयास किया तो वेबसाइट पर कोई भी लीगल इनफॉरमेशन मौजूद नहीं थी। यहां तक की वेबसाइट के मालिक का नाम भी प्रदर्शन नहीं किया गया है। वेबसाइट पर About us और Contact us पेज भी नहीं हैं। थोड़ा और इन्वेस्टिगेट करने पर पता चला की वेबसाइट ने About us पेज बनाया है (click here) परंतु उस पेज को वेबसाइट के होम पेज पर लिंक नहीं किया गया है। इस पेज में भी वेबसाइट के मालिक या कंपनी के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
इन्वेस्टिगेशन के दौरान हमें Terms and Conditions पेज भी मिला (यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं)। इस पेज को भी वेबसाइट के होम पेज पर लिंक नहीं किया गया है। इसमें स्पष्ट रूप से लिखा है कि:-
- We can cancel your order any time.
- We are not accepting any type of Online Payment.
- With in 10 days if you will not get your order that means we have cancelled your order.
- We are not responsible to fulfill your order all items.
- A single person can buy only one item in a lifetime
- We are not selling any product in India.
- This online store is for demo purposes only. Please do not place any orders.
कृपया अंतिम लाइन को ध्यान से पढ़िए। घोषित किया जाए कि यह एक डेमो साइट है। कृपया इस पर कोई भी आर्डर प्लेस न करें।
डिस्क्लेमर :- हम इस वेबसाइट के असली अथवा फर्जी, विश्वास के योग्य अथवा विश्वास के अयोग्य होने का दवा नहीं करते हैं। आज दिनांक 11 दिसंबर 2024 को सुबह 7:00 बजे जो कुछ भी हमारी जांच में पाया गया, उसका विवरण प्रस्तुत किया है। इस बात की संभावना है कि भविष्य में इस वेबसाइट पर उत्पादों की बिक्री शुरू हो जाए, परंतु फिलहाल ऐसा नहीं है।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।