गुजरात की केमिकल कंपनी पिछले 28 साल से कम कर रही है। कारोबार जम गया है और दुनिया के 11 देशों में प्रोडक्ट सप्लाई हो रहे हैं। आप सिर्फ 1 लाख 10 हजार रुपए में इस कंपनी में साझेदारी कर सकते हैं। जब भी आपको ऐसा लगे की कंपनी का मैनेजमेंट अच्छा कारोबार नहीं कर रहा है तो एक क्लिक करके अपना पूरा पैसा वापस प्राप्त कर सकते हैं।
About Technichem Organics Ltd in Hindi
Technichem Organics Ltd की वेबसाइट पर बताया गया है कि, यह कंपनी सन 1996 से Applications के लिए Intermediates का निर्माण और निर्यात कर रही है। श्री भरत पंड्या और श्री अनिल पंड्या कंपनी के संस्थापक (founders) हैं। दोनों Technocrats को 25 से अधिक वर्षों का Technical Experience है। कंपनी दावा करती है कि उसकी मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी सर्वोत्तम की श्रेणी में आती है। जहां हाई क्वालिटी प्रोडक्ट्स, मैक्सिमम प्रोडक्टिविटी और मिनिमम इंपैक्ट ऑन एनवायरमेंट के साथ अधिकतम उत्पादन किया जाता है। वेबसाइट पर दावा किया गया है कि, कंपनी का अपना एक रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर है। यहां नए प्रोडक्ट डेवलप किए जाते हैं और मौजूदा प्रोडक्ट्स में सुधार किया जाता है। दुनिया के 11 देश में कंपनी का कारोबार है।
Technichem Organics Limited Financial
पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 8% की कमी आई है लेकिन प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 173 प्रतिशत वृद्धि हुई है। इसके पहले वाले साल में रेवेन्यू (Revenue) में 24.73% की कमी और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स PAT में 49.44% की कमी दर्ज की गई थी। कंपनी ने वर्तमान वित्तीय वर्ष के केवल 30 जून 2024 तक के आंकड़े प्रस्तुत किए हैं। यदि इन आंकड़ों को चार गुना कर दिया जाए तो इस साल कंपनी का रेवेन्यू और प्रॉफिट दोनों पिछले साल की तुलना में अधिक रहेंगे, परंतु यह केवल एक अनुमान है।
Technichem Organics IPO - Opening, Closing, Listing, Date
- SME IPO Issue Opening Date: 31st Dec 2024
- SME IPO Issue Closing Date: 2nd Jan 2025
- Basis of Allotment Date: 3rd Jan 2025
- Refunds Initiation: 6th Jan 2025
- Credit of Shares to Demat: 6th Jan 2025
- SME IPO Listing Date: 7th Jan 2025
echnichem Organics IPO - Investment, GMP
- Issue Price - ₹52.00-55.00
- Market Lot - 2000 Shares
- Investment - ₹110000
- GMP - 20%
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।