Upcoming IPO - सिर्फ ₹15000 में 75 देशों में मशीन निर्यात करने वाली कंपनी में साझेदारी

स्टॉक मार्केट के ऐसे इन्वेस्टर्स जो किसी ऐसी कंपनी के इंतजार में है, जिसका मैनेजमेंट एक्सपीरियंस हो, कंपनी पुरानी हो और कारोबार पहले से जमा हुआ हो, तो आपके लिए गुड न्यूज़ है। गुजरात की 45 साल पुरानी कंपनी का आईपीओ ओपन होने वाला है। मशीन बनाने और 75 देशों में निर्यात करने का काम करती है। IPO LISTING GAIN वालों के लिए भी गुड न्यूज़ है क्योंकि जब भी ऐसी कोई कंपनी का आईपीओ आता है ग्रे मार्केट में GMP हाई हो जाता है। 

About Mamata Machinery Limited in Hindi 

इस कंपनी की स्थापना सन 1979 में हुई थी। Mahendra Patel, Chandrakant Patel, Nayana Patel, Bhagvati Patel, Mamata Group Corporate Services LLP and Mamata Management Services LLP. इस कंपनी के प्रमोटर्स हैं। रजिस्टर्ड ऑफिस अहमदाबाद गुजरात में है। यह कंपनी प्लास्टिक बैग, पाउच, पैकेजिंग और Extrusion Equipment बनाने वाली मशीनों का निर्माण और निर्यात करती है। पैकेजिंग इंडस्ट्री के लिए मैन्युफैक्चरिंग सॉल्यूशन देती है। दिनांक 31 में 2024 तक ममता मशीनरी लिमिटेड ने 75 से अधिक देशों में मशीनों को एक्सपोर्ट किया था। Bradenton, Florida, Montgomery and Illinois में कंपनी के ऑफिस है जहां से अंतर्राष्ट्रीय कारोबार होता है। इसके अलावा एशिया, दक्षिण अफ्रीका और यूरोप में कंपनी के अधिकृत Sales Agents सक्रिय हैं। कंपनी की टोटल दो मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी है। एक भारत में और दूसरी अमेरिका में है। 

Customer Industries

ममता मशीनरी लिमिटेड FMCG), Food और Beverage इंडस्ट्री की कंपनियों को सबसे ज्यादा सेवाएं देती है। कंपनी के प्रतिष्ठित ग्राहकों में:-
  1. बालाजी वेफर्स प्राइवेट लिमिटेड (Balaji Wafers Private Limited)
  2. डास पॉलिमर्स प्राइवेट लिमिटेड (Dass Polymers Private Limited)
  3. जेफ्लेक्सी पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड (Jflexy Packaging Private Limited)  
  4. यूफोरिया पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड (Euphoria Packaging Private Limited)
  5. सनराइज पैकेजिंग (Sunrise Packaging)
  6. ओम फ्लेक्स इंडिया (Om Flex India)
  7. चितले फूड्स (Chitale Foods)
  8. वी3 पॉलिप्लास्ट प्राइवेट लिमिटेड (V3 Polyplast Private Limited)
  9. धालूमल पैकेजिंग इंडस्ट्रीज एलएलसी (Dhalumal Packaging Industries LLC)
  10. लक्ष्मी स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड (Laxmi Snacks Private Limited)
  11. गंगा जूट प्राइवेट लिमिटेड (Ganges Jute Private Limited)
  12. वेस्टर्न इंडिया काजू कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (Western India Cashew Company Private Limited)
  13. एन. एन. प्रिंट एंड पैक प्राइवेट लिमिटेड (N. N. Print & Pack Private Limited) 
  14. गिट्स फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (Gits Food Products Private Limited)
  15. एमिरेट्स नेशनल फैक्ट्री फॉर प्लास्टिक इंड एलएलसी (Emirates National Factory for Plastic Ind LLC)।  

Mamata Machinery Limited Financial

पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 14.84% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 60.52% वृद्धि हुई है। 45 साल पुरानी कंपनी में इस प्रकार की ग्रोथ और PAT बड़ी बात है। वैसे इससे पिछले वाले साल में कोई खास बुद्धि नहीं हुई थी। कंपनी का रेवेन्यू 196.57 से बढ़कर 210.13 करोड़ हो गया था और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में भी मामूली वृद्धि (21.70 - 22.51) दर्ज हुई थी। शायद आईपीओ आ रहा है इसलिए आंकड़ों में उत्साह दिखाई दे रहा है। 

Mamata Machinery IPO Opening, Closing, Listing, Date

  1. IPO Open Date - Thursday, December 19, 2024
  2. IPO Close Date - Monday, December 23, 2024
  3. Basis of Allotment - Tuesday, December 24, 2024
  4. Initiation of Refunds - Thursday, December 26, 2024
  5. Credit of Shares to Demat - Thursday, December 26, 2024
  6. Listing Date - Friday, December 27, 2024
  7. Cut-off time for UPI mandate confirmation - 5 PM on December 23, 2024

Mamata Machinery IPO Investment 

  1. Face Value - ₹10 per share
  2. Price Band - ₹230 to ₹243 per share
  3. Lot Size - 61 Shares 
  4. Minimum investment - ₹14,823 
  5. Maximum investment - ₹1,92,699 

Mamata Machinery IPO GMP

कंपनी के द्वारा अपना आईपीओ प्राइस 13 दिसंबर को 243 रुपए घोषित किया गया। स्टॉक एक्सचेंज के ग्रे मार्केट में इसी दिन 75 रुपए प्रीमियम पर ट्रेडिंग शुरू हो गई। दूसरे दिन 14 दिसंबर को प्रीमियम ₹92 हो गया। इसके कारण कंपनी के शेयर्स की ऐस्टीमेटेड लिस्टिंग प्राइस 335 रुपए हो गई है। यदि लिस्टिंग वाले दिन तक यही स्थिति बनी रही और आप इस कंपनी का आईपीओ सब्सक्राइब करने में सफल हो गए तो सिर्फ 7 दिन में 37.86% रिटर्न मिलने की संभावना है। 

Mamata Machinery IPO Apply or Not

कंपनी 45 साल पुरानी है, कारोबार जमा हुआ है, प्रॉफिटेबल है। मैनेजमेंट सोलो प्रोपराइटर टाइप नहीं है अर्थात स्टॉक एक्सचेंज का प्रेशर हैंडल कर सकते हैं। आईपीओ साइज 179.39 करोड़ है लेकिन इसमें से पांच पैसा भी कंपनी की ग्रोथ में खर्च नहीं किया जाएगा। पूरा का पूरा पैसा कंपनी के पुराने शेरहोल्डर्स को दे दिया जाएगा। यानी एक प्रकार से कंपनी की सिर्फ ओनरशिप ट्रांसफर हो रही है। पब्लिक के इन्वेस्टमेंट से कंपनी में कुछ नया नहीं होने वाला है। यदि आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आपको कंपनी के इतिहास, मैनेजमेंट की स्टोरी और कम से कम 10 साल के कारोबार का अध्ययन करना चाहिए। यह भी पता लगाना चाहिए कि क्या कारण है और 75 देश में निर्यात करने के बावजूद कंपनी का रेवेन्यू 500 करोड़ भी नहीं हुआ। और सबसे बड़ी बात है कि क्या इस इंडस्ट्री में ग्रंथ की कोई संभावना है। 

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!