Upcoming IPO - सिर्फ ₹15000 में Indo Farm ट्रैक्टर के कारोबार में साझेदारी का मौका

भारत में यदि ट्रैक्टर की बात होती है तो महिंद्रा, सोनालिका और आईसर के साथ इंडो फार्म ट्रैक्टर्स टॉप फाइव की लिस्ट में हमेशा होते हैं। दुनिया के 6 देश में इनका कारोबार फैला हुआ है। सिर्फ ₹15000 में आप इंडो फार्म ट्रैक्टर्स और अन्य तमाम मशीनों और उपकरणों के कारोबार में साझेदार हो सकते हैं। 

About Indo Farm Equipment Limited in Hindi 

इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 1994 में हुई थी। Ranbir Singh Khadwalia and Sunita Saini इसके प्रमोटर्स हैं। कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस चंडीगढ़ में है। यह कंपनी ट्रैक्टर, Pick & Carry Cranes और हार्वेस्टिंग उपकरणों का निर्माण करती है। यह कंपनी दो ब्रांड Indo Farm और Indo Power के नाम से अपने प्रोडक्ट बाजार में प्रस्तुत करती है। भारत के अलावा नेपाल, सीरिया, सूडान, बांग्लादेश, म्यांमार जैसे कृषि प्रधान देश में कंपनी का कारोबार फैला हुआ है। सबसे फेमस प्रोडक्ट्स में इंडो फार्म ट्रैक्टर्स और पिक एंड कैरी क्रेन हैं। मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हिमाचल प्रदेश के बद्दी में स्थित है। कंपनी एक और मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी शुरू करने जा रही है, जिसमें पिक एंड कैरी क्रेन का निर्माण किया जाएगा। 30 जून 2024 की स्थिति में कंपनी में 938 परमानेंट कर्मचारी काम कर रहे थे। 

Indo Farm Equipment Limited Financial 

पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 1 प्रतिशत और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 1 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इससे पहले वाले साल में कारोबार (Revenue) में 5.47% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (Profit after tax (PAT)) में 12.03% वृद्धि हुई थी। 

Indo Farm Equipment IPO - Opening, Closing, Listing, Date

  1. IPO Open Date - Tuesday, December 31, 2024
  2. IPO Close Date - Thursday, January 2, 2025
  3. Basis of Allotment - Friday, January 3, 2025
  4. Initiation of Refunds - Monday, January 6, 2025
  5. Credit of Shares to Demat - Monday, January 6, 2025
  6. Listing Date - Tuesday, January 7, 2025 

Indo Farm Equipment IPO - Investment, GMP

  1. Face Value - ₹10 per share
  2. Price Band - ₹204 to ₹215 per share
  3. Lot Size - 69 Shares
  4. Minimum investment - ₹14,835
  5. Maximum investment - ₹1,92,855 
  6. GMP - 39.53%

Indo Farm IPO Apply or not 

भारत का प्रत्येक किसान और एग्रीकल्चर से जुड़ा व्यक्ति इंडो फार्म कंपनी के बारे में जानता है और यह भी जानता है कि महिंद्रा स्वराज सोनालिका TAFE और एस्कॉर्ट के बाद इंडो फार्म पर विचार किया जाता है। ट्रैक्टर सेगमेंट में कंपनी के सामने कड़ी प्रतिस्पर्धा है और अब तक कंपनी किसी भी बड़ी कंपनी को टक्कर देने की स्थिति में नहीं है। 12 जुलाई 2024 को Charan Singh Saini को Whole-Time Director नियुक्त किया गया है। जहां तक स्टॉक मार्केट के प्रतिष्ठित और SEBI रजिस्टर्ड सलाहकारों का प्रश्न है। अभी तक किसी ने भी पॉजिटिव या नेगेटिव रिस्पांस नहीं दिया है। 

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!