भारत के स्टॉक एक्सचेंज में एक ऐसी कंपनी का आईपीओ ओपन होने वाला है जो एग्रीकल्चर और कंस्ट्रक्शन में उपयोग होने वाले ट्रैक्टर और बुलडोजर सहित सभी प्रकार के वाहनों के लिए गियर बनाने का काम करती है। भारत के आठ राज्यों और दुनिया के 58 देशों में इस कंपनी के द्वारा निर्मित गियर एवं अन्य उपकरण सप्लाई किए जाते हैं। सिर्फ ₹15000 में आप इस कंपनी में अपनी साझेदारी पक्की कर सकते हैं।
About Carraro India Limited in Hindi
कैरो इंडिया लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 1997 में हुई थी। Tomaso Carraro, Enrico Carraro, Carraro S.p.A and Carraro International S.E कंपनी के प्रमोटर्स है और रजिस्टर्ड ऑफिस पुणे महाराष्ट्र में है। यह एक इंजीनियरिंग और मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो छोटे से छोटे गियर (Gear) से लेकर ट्रैक्टर में लगने वाले सभी उपकरण का निर्माण करती है। अर्थात बाजार में किसी भी कंपनी का ट्रैक्टर बिक रहा हो। जब भी उसका गियर (Gear) खराब होगा और बदल जाएगा तो कैरो इंडिया लिमिटेड का फायदा होगा। यह कंपनी ट्रांसमिशन सिस्टम्स (Transmission Systems) जैसे एक्सल्स (Axles), ट्रांसमिशन (Transmissions), और ड्राइव्स (Drives) की डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री का काम करती है। इन उपकरणों को मुख्य रूप से कृषि (Agriculture), निर्माण (Construction) तथा ऑफ-हाईवे वाहनों (Off-highway Vehicles) में किया जाता है। कुल मिलाकर सड़क पर दौड़ने वाली आपकी कार और यात्री बस इत्यादि को छोड़कर एग्रीकल्चर, इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन में जितने भी व्हीकल आपको दिखाई देते हैं, सबके गियर और कई महत्वपूर्ण उपकरण इस कंपनी द्वारा बनाए जाते हैं। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पुणे में लगी हुई है। इसमें गियर निर्माण संयंत्र (Gear Manufacturing Plant) सबसे खास है।
Carraro India Limited Financial
पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 4% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 29% वृद्धि हुई है। इससे पहले के साल में कंपनी के रेवेन्यू में 14.03% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 116.05% वृद्धि हुई थी। अर्थात इस साल कंपनी के काम धंधे में थोड़ा ब्रेक लगा है। लॉन्ग टर्म इन्वेस्ट करने से पहले इसका कारण पता लगाना चाहिए।
Carraro India IPO Opening, Closing, Listing, Date
- IPO Open Date - Friday, December 20, 2024
- IPO Close Date - Tuesday, December 24, 2024
- Basis of Allotment - Thursday, December 26, 2024
- Initiation of Refunds - Friday, December 27, 2024
- Credit of Shares to Demat - Friday, December 27, 2024
- Listing Date - Monday, December 30, 2024
Carraro India IPO investment GMP
- Face Value - ₹10 per share
- Price Band - ₹668 to ₹704 per share
- Lot Size - 21 Shares
- Minimum investment - ₹14,784
- Maximum investment - ₹1,92,192
- GMP - 0%
Carraro India IPO Apply or Not
कंपनी 27 साल पुरानी है। प्रॉफिटेबल भी है और 1250 करोड़ इन्वेस्टमेंट के लिए स्टॉक एक्सचेंज में Initial public offering लेकर आई है। ₹10 का शेयर 704 रुपए में बेचना चाहती है। अर्थात कंपनी में जिन लोगों ने सबसे पहले इन्वेस्ट किया था उन्हें 6940% प्रॉफिट हुआ है। इस हिसाब से कंपनी की औसत वार्षिक वृद्धि दर 15.80% है। इस साल कंपनी का प्रॉफिट 100 करोड़ के आसपास होने की संभावना है। बाजार की उधारी और बैंक लोन भी ज्यादा नहीं है, उल्टा Total Borrowing 221 करोड़ से घटकर 196 करोड़ के आसपास रह गए हैं।
सब कुछ अच्छा है लेकिन 22-23 में 116% प्रॉफिट और 23-24 में सिर्फ 29% प्रॉफिट, यह बड़ा उतार-चढ़ाव समझने की जरूरत है और सबसे बड़ी बात यह है कि, शेयर बाजार से कंपनी को जो 1250 करोड रुपए मिलेगा, उसमें से 25 पैसा भी कंपनी की ग्रोथ के लिए खर्च नहीं किया जाएगा बल्कि पूरा पैसा इन्वेस्टर्स को दे दिया जाएगा। प्रमोटर्स के पास फिलहाल कंपनी के 100% शेयर होल्डिंग है। इस आईपीओ के बाद 68.77% रह जाएगी।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
इसके अलावा आप यह भी नोटिस कर सकते हैं कि, 29 साल पुरानी प्रॉफिटेबल कंपनी के लिए स्टॉक एक्सचेंज के ग्रे मार्केट में ₹1 का प्रीमियम नहीं मिल रहा है। अर्थात कंपनी वालों का वैल्यूएशन गलत है। इनका ₹10 वाला शेयर 704 नहीं बल्कि इससे बहुत कम होना चाहिए। ग्रे मार्केट से सिग्नल मिल रहा है कि, यदि लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट करना भी है तो कंपनी के मार्केट में लिस्ट हो जाने के 1 महीने के बाद करना चाहिए।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।