Upcoming IPO - सिर्फ डेढ़ लाख में 712% प्रॉफिट बनाने वाली कंपनी में हिस्सेदारी का मौका

भारत के शेयर बाजार में उत्तर प्रदेश की एक ऐसी कंपनी का आईपीओ ओपन होने जा रहा है। जिसने पिछले दो सालों में 712% और 75% प्रॉफिट बनाया है। इस साल की कंपनी प्रॉफिट में रहेगी, ऐसी संभावना है। कुल मिलाकर कंपनी ने बिजनेस का एक लेवल पार कर लिया है। कंपनी का प्रॉफिट लाखों से करोड़ों में पहुंच गया है। सिर्फ डेढ़ लाख रुपए में आप इस कंपनी में अपनी साझेदारी पक्की कर सकते हैं। यह कंपनी फर्टिलाइजर और HDPE एवं PP बैग बनाने का काम करती है। 

About Anya Polytech & Fertilizers Limited in Hindi

अन्या पॉलिटेक ऐंड फर्टिलाइजर लिमिटेड कंपनी की स्थापना सन 2011 में हुई थी। यह कंपनी जिंक सल्फेट फर्टिलाइजर और उच्च गुणवत्ता वाले HDPE और पॉलीप्रोपाइलीन (PP) बैग का निर्माण करती है। Mono Hydrate और Hepta Hydrate दोनों श्रेणियां की जिंक सल्फेट फर्टिलाइजर बनाए जाते हैं। उपरोक्त के अलावा Single Super Phosphate, Organic Potash, Zinc Ethylene Diamine Tetraacetate Acid की ट्रेडिंग भी इस कंपनी द्वारा की जाती है। अर्थात कंपनी या प्रोडक्ट बनाती नहीं है लेकिन दूसरी कंपनी से खरीद कर अपने ग्राहकों को उपलब्ध करवाती है। इस कंपनी की अरिंग फैसिलिटी शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश में स्थित है। 

Anya Polytech & Fertilizers Limited Financial

पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 8% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 75% वृद्धि हुई है। इसके 1 साल पहले कंपनी की रेवेन्यू में 26.13% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 712.20% वृद्धि हुई थी। पहली बार कंपनी का प्रॉफिट लाखों से करोड़ों में पहुंच गया है। हालांकि इसके कारण कंपनी के ऊपर बैंक लोन और बाजार की उधारी लगभग 27 करोड़ से बढ़कर 51 करोड़ से अधिक हो गई थी। कंपनी उसे भी कंट्रोल कर रही है और 30 जून 2024 की स्थिति में कंपनी के ऊपर लगभग 48 करोड़ की उधारी है। 

Anya Polytech IPO - Investment and GMP

  1. Issue Price - ₹13.00-14.00 Per Share
  2. Face Value - ₹2 Per Equity Share
  3. Lot size - 10000 Shares
  4. Investment - ₹140000 

Anya Polytech IPO Opening, Closing, Listing, Date

Opening Date - 26th Dec 2024
Closing Date - 30th Dec 2024
Allotment Date - 31st Dec 2024
Refunds Initiation - 1st Jan 2025
Credit of Shares to Demat - 1st Jan 2025
IPO Listing Date - 2nd Jan 2025

Anya Polytech IPO Apply or Not

इसमें कोई दो राय नहीं है कि कंपनी ने पिछले 2 सालों में काफी अच्छी तरक्की की है परंतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में पिछले 6 महीने की कारोबार को डबल कर दिया जाए तब भी कंपनी 9.05% के नुकसान में रहेगी। अर्थात कंपनी रॉकेट की तरह ऊपर गई थी, और अब वापस जमीन से टकराकर ब्लास्ट हो जाने के लिए आगे बढ़ रही है। कंपनी को स्टॉक मार्केट से ₹44.80 Cr इन्वेस्टमेंट चाहिए। पूरा पैसा कारोबार में लगाया जाएगा। Anya Polytech & Fertilizers Limited एक सब्सिडियरी कंपनी है Yara Green Energy Private Limited, कुछ पैसा इसमें लगाया जाएगा और कुछ पैसा दूसरी सब्सिडियरी कंपनी Arawali Phosphate Limited में लगाया जाएगा। यानी कि आपका पैसा एक साथ इन तीनों कंपनियों में इन्वेस्ट हो जाएगा। 

कहने को तो यह एक Initial public offering है परंतु Lot Size देखकर ऐसा लगता नहीं है कि कंपनी के मैनेजमेंट को किसानों से या पब्लिक से कोई इंवेस्टमेंट चाहिए। आईपीओ साइज 41 करोड़ से भी कम है। कंपनी के एक शेयर की कीमत सिर्फ ₹14 है लेकिन Lot Size 10000 शेयर्स घोषित कर दिया है। यदि कंपनी को पब्लिक का पैसा चाहिए होता तो Lot Size 1000 शेयर्स होता।

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!