IPO LISTING GAIN और LONG TERM INVESTMENT, दोनों प्रकार के इन्वेस्टर के लिए इंपोर्टेंट न्यूज़ है। जयपुर राजस्थान की 9 साल पुरानी ऐसी कंपनी का आईपीओ ओपन होने वाला है जो सोलर एनर्जी सेक्टर में EPC सॉल्यूशंस प्रदान करती है। भारत के 12 राज्यों में कारोबार है और पिछले 6 महीने में 100% से ज्यादा रिटर्न दे चुकी है।
About Solar91 Cleantech Limited
इस कंपनी की स्थापना सन 2015 में हुई थी। Mr. Prateek Agrawal, Mr. Saurabh Vyas, Mr. Sandeep Gurnani and Mr. Dhawal Gaurang Vasavada कंपनी के प्रमोटर्स है। रजिस्टर्ड ऑफिस जयपुर राजस्थान में है। यह कंपनी सोलर एनर्जी सेक्टर में Engineering, Procurement, and Construction (EPC) सेवाएं प्रदान करती है। इस कंपनी के टारगेट क्लाइंट्स कमर्शियल और इंडस्ट्रियल एस्टेब्लिशमेंट है। कंपनी अपने प्रोजेक्ट को IPP मॉडल (Independent Power Producer Model) पर डेवलप करती है।
Solar91 Cleantech Limited की वर्कशीट एवं प्लानिंग
कंपनी प्रधान मंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (PM KUSUM Scheme) के तहत कृषि फीडर सोलराइजेशन परियोजनाओं पर काम शुरू कर चुकी है। मैनेजमेंट द्वारा दावा किया गया है कि Solar91 Cleantech Limited, Solar PV क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है। पिछले 9 सालों में कंपनी ने भारत के 13 राज्यों में और भारत के बाहर केन्या (Kenya) देश में एक EPC प्रोजेक्ट पूरा कर लिया है। ओवर ऑल की बात करें तो कंपनी ने अब तक 191 और अफ्रीका में एक प्रोजेक्ट पूरा किया है।
Solar91 Cleantech Limited के मुख्य कार्यक्षेत्र
कंपनी का फोकस - Distributed Renewable Energy Market.
- Industrial, Commercial, Residential Sectors के लिए Rooftop Solar.
- Open Access, Group Captive Solutions.
- Agro PV और Distributed Solar Investment.
Solar91 Cleantech Limited Financial
पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 14% लेकिन प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 1060% वृद्धि हुई है। इसके 1 साल पहले कंपनी के रेवेन्यू में 10.34% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 37.14% की गिरावट दर्ज की गई थी। अब अपन कह सकते हैं कि, आईपीओ ओपन करने से पहले कंपनी के मैनेजमेंट ने कोई विशेष आयोजन किया है। हालांकि कंपनी ने चालू वित्तीय वर्ष में 30 सितंबर 2024 (फर्स्ट हाफ) के आंकड़े भी प्रस्तुत किए हैं। पिछले साल का रेवेन्यू लगभग 43 करोड़ था। वर्तमान वित्तीय वर्ष में पहले 6 महीने में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर गया है। पिछले साल भर का प्रॉफिट 2 करोड़ था। PFY में 4 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुका है। इस प्रकार कंपनी है यह बताने की कोशिश की है कि वह तेजी से आगे बढ़ रही है लेकिन यदि पिछले 6 महीने के आंकड़ों को डबल करके देखा जाए तो भी 31 मार्च 2024 जैसी क्लोजिंग, 31 मार्च 2025 में दिखाई नहीं देगी।
Solar91 Cleantech IPO Opening, Clothing, Listing, Date
- IPO Open Date - Tuesday, December 24, 2024
- IPO Close Date - Friday, December 27, 2024
- Basis of Allotment - Monday, December 30, 2024
- Initiation of Refunds - Tuesday, December 31, 2024
- Credit of Shares to Demat - Tuesday, December 31, 2024
- Listing Date - Wednesday, January 1, 2025
Solar91 Cleantech IPO - Investment, GMP
- Face Value - ₹10 per share
- Price Band - ₹185 to ₹195 per share
- Lot Size - 600 Shares
- Investment - ₹1,17,000
- GMP - 35.9%
स्टॉक एक्सचेंज के ग्रे मार्केट में सिर्फ एक दिन की सौदेबाजी हुई है। आईपीओ के क्लोज होने तक GMP में कई परिवर्तन आ सकते हैं।
Solar91 Cleantech IPO Apply or Not
इस कंपनी की कहानी छोटे मियां बड़े मियां टाइप फीलिंग देती है। कंपनी को 8 साल हो गए हैं। भारत के 13 राज्य और भारत के बाहर एक देश में एक प्रोजेक्ट पूरा कर चुकी है लेकिन कंपनी का कारोबार अब तक लाखों से करोड़ों में नहीं पहुंच पाया है। कंपनी ने पिछले साल 1060% प्रॉफिट बनाया लेकिन इसके 1 साल पहले 37% लॉस बनाया था। आंकड़ों में काफी बड़ा अंतर है। जैसे कुएं में डूबा हुआ कोई व्यक्ति अचानक ऊपर आसमान में के पास पहुंच गया हो। कंपनी में चालू वित्तीय वर्ष के पहले 6 महीना के आंकड़े भी दिए हैं। इसमें 100% प्रॉफिट बनाया है। अगले 6 महीने में कुछ भी हो सकता है। 100% का ढाई सौ प्रतिशत हो सकता है या फिर -50% भी हो सकता है। जो भी होगा लेकिन क्या पिछले साल के रिकॉर्ड 1060% को ब्रेक कर पाएगा।
लगभग 12 करोड़ के कर्ज में डूबी कंपनी 106 करोड़ इन्वेस्टमेंट की गरज से स्टॉक एक्सचेंज में Initial public offering लेकर आई है। एक अच्छी बात है कि पूरा का पूरा पैसा कंपनी का कारोबार बढ़ाने के लिए लगा दिया जाएगा। कोई भी इन्वेस्टर कंपनी छोड़कर नहीं भाग रहा है और ना ही किसी के शेयर्स में मुनाफाखुरी की जा रही है।
डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें।
विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें।