Upcoming IPO GMP 89% - गुजरात के KEYUR SHAH की कंपनी में साझेदारी का मौका

IPO LISTING GAIN और LONG-TERM INVESTMENT दोनों टाइप के लोगों के लिए गुड न्यूज़ है। पिछले 25 साल से कई कंपनियों के संचालन में शामिल KEYUR SHAH की एक कंपनी का आईपीओ ओपन होने वाला है। लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट वाले इस कंपनी में अपनी साझेदारी पक्की कर सकते हैं और IPO LISTING GAIN वाले भी अप्लाई कर सकते हैं क्योंकि ग्रे मार्केट में 89% प्रीमियम पर ट्रेडिंग चल रही है। 

About Yash Highvoltage Limited in Hindi 

कंपनी की स्थापना सन 2002 में हुई थी। Mr. Keyur Girishchandra Shah इस कंपनी के प्रमोटर है। कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस वडोदरा गुजरात में है। यह कंपनी Transformer Bushings की मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन करती है। इसके अतिरिक्त, कंपनी पुरानी Bushings की मरम्मत, रेट्रोफिटिंग और प्रतिस्थापन सेवाएं भी प्रदान करती है। कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट वडोदरा गुजरात में स्थित है। 

Product Portfolio 

  1. Oil-Impregnated Paper (OIP) condenser bushings, 
  2. Resin-Impregnated Paper (RIP) 
  3. Resin-Impregnated Synthetic (RIS) condenser bushings, 
  4. high-voltage and high-current bushings, 
  5. OIP wall bushings, 
  6. oil-to-oil bushings. 

Yash Highvoltage Limited Financial

पिछले 1 साल में कंपनी के रेवेन्यू में 20.43% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 5.61% वृद्धि हुई है। इसके 1 साल पहले कंपनी के रेवेन्यू में 38.61% और प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 31.11% वृद्धि हुई थी। 31 मार्च 2024 की स्थिति में कंपनी के ऊपर 7 करोड रुपए का कर्ज था जो 31 जून 2024 को बढ़कर 12.57 करोड़ हो गया है। 

Yash Highvoltage IPO - Opening, Closing, Listing, Date

  1. IPO Open Date - Thursday, December 12, 2024
  2. IPO Close Date - Monday, December 16, 2024
  3. Basis of Allotment - Tuesday, December 17, 2024
  4. Initiation of Refunds - Wednesday, December 18, 2024
  5. Credit of Shares to Demat - Wednesday, December 18, 2024
  6. Listing Date - Thursday, December 19, 2024
  7. Cut-off time for UPI mandate confirmation - 5 PM on December 16, 2024 

Yash Highvoltage IPO - Investment, GMP

  1. Face Value - ₹5 per share
  2. Price Band - ₹138 to ₹146 per share
  3. Lot Size - 1000 Shares 
  4. Investment - ₹146,000 
  5. GMP - 89.04% 

Yash Highvoltage IPO - Investment, GMP

दिनांक 9 दिसंबर 2024 को जब कंपनी ने अपना आईपीओ प्राइस घोषित भी नहीं किया था तब ग्रे मार्केट में ₹50 प्रीमियम पर सौदे शुरू हो गए थे। 10 दिसंबर को जब आईपीओ प्राइस 146 रुपए घोषित किया गया तो ग्रे मार्केट में प्रीमियम की राशि बढ़कर 130 रुपए हो गई। 11 दिसंबर की सुबह भी ₹130 प्रीमियम पर ही ट्रेडिंग हो रही है। इसके कारण आज की तारीख में इस कंपनी के शेयर्स की ऐस्टीमेटेड लिस्टिंग प्राइस 276 रुपए हो गई है। यदि लिस्टिंग वाले दिन तक कंपनी के शेयर्स की डिमांड ऐसी ही बनी रही तो इस आईपीओ को सब्सक्राइब करने वाले लोगों को सिर्फ 7 दिन में अपने इन्वेस्टमेंट पर 89% का रिटर्न मिलेगा।

Yash Highvoltage IPO Apply or Not

KEYUR SHAH इस कंपनी के एकमात्र प्रमोटर है और उनके पास कंपनी के 79.48% शेयर्स हैं। 110.01 करोड रुपए इन्वेस्टमेंट प्राप्त करने के लिए शेयर मार्केट में Initial public offering लेकर आए हैं। इसमें से 93.51 करोड़ रुपए कंपनी के कारोबार में लगे जाएंगे और शेष बचे 16.50 करोड रुपए पुराने इन्वेस्टर्स को दे दिए जाएंगे। कंपनी Transformer Bushings की मैन्युफैक्चरिंग और डिस्ट्रीब्यूशन करती है। कंपनी के 96% ग्राहक नियमित रूप से कंपनी से माल खरीदते हैं परंतु कंपनी के पास अभी भी कोई ऐसा ग्राहक नहीं है, जिसका उल्लेख किया जा सके। कंपनी निरंतर आगे बढ़ रही है परंतु कंपनी की ग्रोथ, मार्केट की दूसरी स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज की तुलना में थोड़ी कम है। पिछले साल तो कंपनी का प्रॉफिट बैंक में फिक्स डिपाजिट से भी कम था। 

एक खास बात और है कि अब तक KEYUR SHAH, वन मैन आर्मी रहे हैं। जो चाहा वह डिसीजन लिया है। अब उनकी एक कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने जा रही है। अब नियमों का पालन करना होगा। मनमानी नहीं कर सकते हैं। क्या SEBI द्वारा बनाए गए नियमों के बंधन में KEYUR SHAH वह प्रदर्शन कर पाएंगे जो 100% स्वतंत्रता के समय करते रहे हैं।

who is KEYUR SHAH

Keyur Girishchandra Shah, First-Generation Entrepreneur हैं। उनके परिवार में इसे पहले किसी ने कोई कारोबार नहीं किया था। यह पावर इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। प्रोफेशनल लाइफ 25 वर्ष है। कई कंपनियों में काम कर चुके हैं। सन 2008 से Yash Highvoltage Ltd. के मैनेजिंग डायरेक्टर और मालिक हैं। KEYUR SHAH दावा करते हैं कि उन्होंने 15 वर्षों में Yash Highvoltage को Transformer Bushings कैटिगरी में भारतीय लीडर के रूप में स्थापित कर दिया है। KEYUR SHAH यह भी दावा करते हैं कि उनकी कंपनी सिर्फ भारत में नहीं बल्कि वर्ल्ड लेवल पर कारोबार कर रही है। हालांकि कंपनी के डॉक्यूमेंट में इन दावों का समर्थन नहीं किया गया है।

Mr. Shah's diversified engagement includes:

  1. Owner and Managing Director – Yash Highvoltage Limited– Vadodara (2008 Onwards)
  2. Managing Director – Yash Swiss Tech (2013 Onwards)
  3. Promoter – Incredible Garden Art (2014 Onwards)
  4. Director – Pfiffner Instrument Transformers – Nashik (2018 Onwards)
  5. Former Director – Transpower Technologies Pvt. Ltd. (1998~2011)
  6. Assisted family business – Green Electricals Pvt. Ltd. (2007-08)

डिस्क्लेमर - यह केवल एक समाचार है जो INDIAN SHARE MARKET के निवेशकों को जानकारी देने के लिए प्रकाशित किया गया है। हम किसी भी कंपनी में INVESTMENT करने अथवा इन्वेस्टमेंट नहीं करने के लिए प्रेरित नहीं करते। कृपया अपने FINANCIAL ADVISOR से परामर्श करें और शेयर मार्केट में अपनी स्टडी के आधार पर निवेश करें। 

विनम्र अनुरोध🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें। इनकी डायरेक्ट लिंक स्क्रॉल करने पर मिल जाएगी। शेयर बाजार एवं व्यापार से संबंधित अन्य समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करते हुए सबसे अंत में जाएं और POPULAR Category में Business-News पर क्लिक करें। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!