वेस्टर्न के बदमाश बादल इस बार हिमालय का चक्कर लगाकर नेपाल के रास्ते भारत में घुस आए हैं। यह अपने रास्ते में पढ़ने वाले भारत के आसमान को पर करते हुए मुंबई के रास्ते अरब सागर की तरफ जा रहे हैं। इस रास्ते में भारत का जितना भी हिस्सा पड़ेगा। सब जगह मध्य अथवा भारी बारिश होगी। यह बादल आधे से ज्यादा मध्य प्रदेश के आसमान से होकर गुजर रहे हैं। 33 से ज्यादा जिलों में बारिश होने की संभावना है।
मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान - इन जिलों में बारिश होगी
भारत मौसम विज्ञान विभाग से जारी की गई जानकारी के अनुसार, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। भिंड, मुरैना, शिवपुरी, ग्वालियर, श्योपुर, दतिया में बारिश के साथ तेज हवा और आंधी का दौर भी देखने को मिल सकता है। भोपाल, निवाड़ी, मऊगंज, छतरपुर, पन्ना, दमोह, सागर, रायसेन, सीहोर, छिंदवाड़ा, बैतूल, विदिशा कटनी जैसे स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं।
33 जिलों में मध्यम से तेज बारिश होगी
मौसम विभाग द्वारा जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक मध्य प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में बारिश की संभावना है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, गुना, विदिशा, रायसेन, मुरैना, भिंड, आगर मालवा, नर्मदापुरम, शाजापुर, राजगढ़, सीहोर, बुरहानपुर, देवास, खंडवा, हरदा, झाबुआ, रतलाम, मंदसौर, नीमच, बड़वानी, धार सहित 33 जिलों में मध्यम से तेज बारिश होगी।
मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि मध्य प्रदेश के पश्चिमी और उत्तरी हिस्से में वेस्टर्न डिस्टरबेंस बन रहा है। इसके कारण प्रदेश के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश होगी। बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलने वाली है। कई जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
विनम्र अनुरोध 🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। मौसम से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में weather पर क्लिक करें।