Android Mobile वालों के लिए गुड न्यूज़, PDF File के लिए एक नया फीचर रोल आउट

उन सभी करोड़ मोबाइल फोन यूजर्स के लिए गुड न्यूज़ है जो गूगल का एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करते हैं। गूगल ने PDF File के लिए एक नया फीचर रोल आउट कर दिया है। भारत में इसकी शुरुआत Pixel 9 Series से हुई है। जल्दी ही सभी स्मार्टफोन में उपलब्ध होगा। 

Google Ask about this PDF फीचर के फायदे

गूगल द्वारा प्रस्तुत किए गए इस नए फीचर का नाम "Ask about this PDF" है। यह फीचर एंड्रॉयड स्मार्टफोन में AI Assistant के अंतर्गत प्रस्तुत किया गया है। इस फीचर का फायदा उठाने के लिए आपको Google Files App में पीडीएफ फाइल को ओपन करना होगा। जैसे ही आप पीडीएफ फाइल को ओपन करेंगे स्क्रीन पर ऊपर की तरफ "Ask about this PDF" फ्लोटिंग बार दिखाई देगा। "Ask about this PDF" बटन पर टैप करते ही आपकी पूरी पीडीएफ फाइल Gemini AI पर अपलोड हो जाएगी। इसके बाद आप कोई भी सवाल कर सकते हैं। Gemini AI आपकी पीडीएफ फाइल में पढ़कर आपको प्रत्येक जवाब प्रस्तुत कर देगा। 

Ask about this screen और Ask about this PDF में अंतर

"Ask about this PDF" फीचर गूगल gemini आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में मौजूद "Ask about this screen" से बिल्कुल अलग है। "Ask about this screen" के तहत केवल स्क्रीनशॉट अपलोड होता है जबकि "Ask about this PDF" के माध्यम से पूरी पीडीएफ फाइल, चाहे वह कितने भी पेज की क्यों ना हो, अपलोड हो जाएगी। इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि आपको पूरा पीडीएफ डॉक्युमेंट पढ़ने की जरूरत नहीं है। आप जो जानकारी चाहते हैं, वह जानकारी गूगल gemini AI के द्वारा आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित कर दी जाएगी। 

विनम्र निवेदन:🙏कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। टेक्नोलॉजी से संबंधित महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में technology पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!