BHOPAL से उज्जैन जा रही, जयगुरुदेव के अनुयायियों से भरी बस का एक्सीडेंट, 12 घायल

उज्जैन जिले के मक्सी रोड स्थित विजयागंज मंडी के पास एक बस असंतुलित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई। हादसे में बस में सवार 12 लोग घायल हो गए। नववर्ष के मौके पर जयगुरुदेव के 50 से ज्यादा अनुयायी बस में सवार होकर भोपाल से उज्जैन के पिंगलेश्वर स्थित बाबा जयगुरुदेव के आश्रम आ रहे थे। 

उज्जैन में यात्री बस MP09 AC 7874 का एक्सीडेंट

कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 4 बजे विजयागंज मंडी के समीप हुई। भोपाल से 50 से अधिक अनुयायी बस में सवार होकर उज्जैन के पिंगलेश्वर स्थित बाबा जयगुरुदेव के आश्रम में नया साल मनाने आ रहे थे। श्रद्धालुओं से भरी बस क्रमांक MP09 AC 7874 विजयागंज मंडी के समीप से गुजर रही थी। इसी दौरान चालक को नींद की झपकी लगी और बस का संतुलन बिगड़ गया, जिससे बस सड़क मार्ग से उतरकर नीचे खाई में जा गिरी। बस में सवार छह लोग गंभीर घायल हो गए, जबकि छह अन्य लोगों को हल्की चोटें आईं। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल श्रद्धालुओं को जिला अस्पताल लेकर आई। ज्यादा चोट लगने पर दो यात्रियों को भर्ती करना पड़ा। 

सुमित्राबाई, योगेश पिता जीतेंद्र (10), जीतेंद्र (39), अखिलेश पिता जयराम (48), दुगार्बाई (39), कार्तिक पिता रामदयाल (22) समेत 12 से अधिक लोग घायल हुए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से छह लोगों को अधिक चोट आने पर उज्जैन रेफर किया गया। विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!