BHOPAL GOVT MRI - जेपी चिकित्सालय में, 70% डिस्काउंट मिलेगा

उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल भोपाल के जेपी चिकित्सालय में बुधवार 15 जनवरी को एमआरआई मशीन का शुभारंभ करेंगे। जयप्रकाश चिकित्सालय में 1.5 टेस्ला एमआरआई जाँच की यह सुविधा लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत कृस्ना डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड के माध्यम से उपलब्ध कराई जायेगी। यहाँ मरीजों को सेन्ट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (सीजीएचएस) दरों से 30 प्रतिशत से भी कम दरों पर जांच की सुविधा प्रदान की जाएगी। 

भोपाल के रेलवे स्टेशनों पर महाकुंभ यात्रियों की भारी भीड़ 

महाकुंभ के चलते भोपाल से प्रयागराज के बीच चलने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। एसी कोच में इतनी भीड़ है कि यात्रियों को खड़े होकर सफर करना पड़ रहा है। कई यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रेन में चढ़ रहे हैं। रेलवे ने भले ही स्पेशल ट्रेनें चलाई हों लेकिन भीड़ को नियंत्रित करने में वह नाकाम रही है। स्टेशनों पर सुरक्षा के इंतजाम भी उतने पुख्ता नहीं दिख रहे हैं। यात्रियों को ट्रेन में चढ़ने-उतरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

पत्नी को UPSC की COACHING के लिये भोपाल भेजा था, PWD वाला ले गया 

लोक निर्माण विभाग भोपाल में पदस्थ एक अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। छिंदवाड़ा निवासी एक युवक ने उसकी पत्नी से अधिकारी के संबंधों की बात कही है। युवक का कहना है कि 2014 में उसका बालाघाट निवासी युवती से विवाह हुआ था। उसकी पत्नी करीब छह साल पहले यूपीएससी कोचिंग के लिए भोपाल आई थी। इस दौरान उसका संपर्क लोक निर्माण विभाग के अधिकारी से हुआ था। युवक ने बताया कि अब उसकी शादी अब टूटने की कगार पर है, जल्द ही तलाक होने वाला है, जिसका केस कोर्ट में चल रहा है। उसे जब उसकी पत्नी और अधिकारी के संबंधों की जानकारी हुई, तो उसने अधिकारी से बात की थी, तब अधिकारी ने फोन पर उसे धमकाया और कहा कि तू मेरा कुछ नहीं कर सकता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });