मध्य प्रदेश राज्य शासन द्वारा घोषित स्थानीय अवकाश के तहत मकर संक्रांति, 14 जनवरी 2025 को भोपाल जिले में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इसी तरह रंग पंचमी, बुधवार 19 मार्च 2025, गणेश चतुर्थी, बुधवार 27 अगस्त 2025 को स्थानीय अवकाश घोषित किए हैं एवं भोपाल गैस त्रासदी बरसी दिवस 03 दिसम्बर 2025 (केवल भोपाल शहर के लिए) स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। मध्य प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी मकर संक्रांति लोकल हॉलीडे हो सकता है कृपया इसकी पुष्टि के लिए लोकल कलेक्टर ऑफिस से संपर्क करें।
भोपाल इंदौर में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे
भोपाल में 14 जनवरी को लोकल हॉली-डे रहेगा। मंगलवार को मकर संक्रांति होने पर सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। इंदौर में भी मकर संक्रांति पर छुट्टी रहेगी। सरकार ने मकर संक्रांति समेत 4 अवकाश घोषित किए हैं। लोकल अवकाश होने से सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे और कोई कामकाज नहीं होगा। भोपाल में वल्लभ भवन समेत सभी प्रादेशिक, संभाग और जिला स्तर के ऑफिस भी बंद रहेंगे। वहीं, स्कूलों की भी छुट्टी रहेगी। इस दिन प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री भी नहीं हो सकेंगी। परी बाजार और आईएसबीटी स्थित रजिस्ट्रार ऑफिस भी बंद रहेंगे। भोपाल में करीब 60 हजार और इंदौर में लगभग 30 हजार सरकारी कर्मचारी हैं।
स्वास्थ्य विभाग की छुट्टी नहीं है, OPD भी होगी
मकर संक्रांति पर सरकारी ऑफिसों की छुट्टी घोषित होने के बावजूद हेल्थ कमिश्नर तरुण राठी ने ऑफिस खुले रखने को कहा है। जिसमें कहा गया है कि कल का लोकल हॉलीडे होने के उपरांत भी सभी कार्यालय समय पर खुलेंगे। आदेश से अधिकारी-कर्मचारियों में मायूसी छा गई है।
भोपाल-बीना-भोपाल पैसेंजर ट्रेन पुनः बहाल
रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व में निरस्त की गई गाड़ी संख्या 61631/61632 भोपाल-बीना-भोपाल पैसेंजर और गाड़ी संख्या 11605/11606 भोपाल-बीना-भोपाल एक्सप्रेस की सेवाएं दिनांक 14.01.2025 से पुनः बहाल की जा रही हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा के दौरान किसी असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत पूछताछ सेवाओं जैसे NTES या 139 के माध्यम से गाड़ियों की सही स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।