कई मंत्रियों, पूर्व मंत्रियों, ब्यूरोक्रेट्स और कारोबारी से कनेक्शन का खुलासा होने के बाद ब्लैक मनी हैंडलर सौरभ शर्मा के वकील ने सरकार से उसके लिए सुरक्षा की मांग की है। यह भी कहा है कि जो 52 किलो सोना और ब्लैक मनी मिली है, वह तो बहुत छोटी बात है। यह एक पुराना सिंडिकेट है। सौरभ शर्मा इसका खुलासा करने के लिए तैयार है।
पकड़ा गया गोल्ड और पैसा ब्यूरोक्रेट्स और नेताओं का है
आरटीओ कांस्टेबल के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले सौरभ शर्मा के वकील सूर्यकांत बुझाड़े ने कहा है कि इस केस में जो आरोपी है वो जांच में सहयोग करना चाहते हैं। सहयोग तभी कर पाएंगे जब वो सुरक्षित महसूस करेंगे। जब उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस नहीं होगा। आप जहां ले चलना है आप वहां ले चलिए, इस केस का खुलासा होना बहुत जरूरी है। वकील सूर्यकांत बुझाड़े ने कहा कि 'सौरभ और अन्य आरोपियों की जान को खतरा तो है। ये बहुत बड़ा केस है। ये आरोपी (सौरभ एवं चेतन) बहुत छोटे हैं। इनके सिर पर केस मढ़ दिया गया है। वह केवल एक कॉन्स्टेबल था। ये हाईलेवल का, बड़े लोगों का किया धरा है। इन छोटे लोगों पर डाल दिया है। इसलिए इनकी जान को खतरा है और उन्होंने सुरक्षा की मांग की है।
सौरभ शर्मा इस सिंडिकेट का सबसे छोटा अंग है
वकील ने कहा कि मैं मीडिया के माध्यम से भी प्रदेश की मोहन सरकार से इन्हें सुरक्षा देने की मांग करता हूं।सौरभ शर्मा के वकील सूर्यकांत बुझाड़े ने बताया कि 'बरामद सोना और अकूत संपत्ति अकेले सौरभ की नहीं है। यह पुराना सिंडीकेट है, सौरभ इसका केवल एक छोटा सा अंग है। बरामद रकम और सोना सब कुछ ब्यूरोक्रेट्स और राजनेताओं का है।'