PUNE, MAHARASHTRA के 3 कारोबारी राजेश जैन, राजीव श्रीवास्तव और आनंद पाण्डेय के खिलाफ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। भोपाल के बिल्डर रामकुमार सिंह ने शिकायत की थी। मामला बावड़िया कलां शाहपुरा में पौने पांच एकड़ जमीन से संबंधित है।
SHRISHTI TRADE बनाम RSR HOUSING मामला
एसआई मनोज यादव ने बताया कि SHRISHTI TRADE COM LIMITED COMPANY PUNE का संचालन राजेश जैन, राजीव श्रीवास्तव और आनंद पाण्डेय करते हैं। कंपनी की करीब पौने चार एकड़ जमीन बावड़िया कलां शाहपुरा में स्थित है। जमीन से लगी एक एकड़ जमीन का टुकड़ा फरियादी राम कुमार सिंह (52) पुत्र केशव सिंह का है। रामकुमार RSR HOUSING AND CONSTRUCTION COMPANY के डायरेक्टर हैं। राजेश और उनके दोनों सहयोगियों ने वर्ष 2011 में रामकुमार की एक एकड़ जमीन का सौदा 3.84 करोड़ रुपए में किया था। पोस्ट डेट चेक के आधार पर जमीन की रजिस्ट्री करा ली। बाद में एक भी चेक क्लियर नहीं हुआ। जिसके बाद रामकुमार सिंह ने आपत्ति लगाते हुए रजिस्ट्रार ऑफिस में रजिस्ट्री कैंसिल करने का आवेदन दिया।
विवादित जमीन को SHIV CUNSTRUCTION ने खरीद लिया
2024 में सृष्टि ट्रेड कॉम लिमिटेड कंपनी के तीनों पदाधिकारियों ने अपनी पौने तीन और रामकुमार की एक एकड़ कुल पौने पांच एकड़ जमीन का सौदा SHIV CUNSTRUCTION COMPANY से कर दिया। जमीन की रजिस्ट्रार कार्यालय से रजिस्ट्री भी करा दी। इस रजिस्ट्री के आधार पर आरोपी कोलार तहसील में नामांतरण कराने पहुंच गए।
RSR HOUSING वाले रामकुमार ने खुलासा किया
नामांतरण के पूर्व रामकुमार ने एक बार फिर आपत्ति लगा दी। उन्होंने तहसील कार्यालय में जानकारी दी कि कुल पौने पांच एकड़ जमीन में एक एकड़ जमीन उनकी है, जिसे फर्जी तरीके से बेचा गया है। इसी के साथ कुल जमीन पर फर्जीवाड़ा कर तीन अलग-अलग बैंक से 110 करोड़ रुपए का लोन भी ले रखा है।
जब तहसीलदार ने विवादित जमीन का नामांतरण करने से इनकार कर दिया तो आरोपियों ने कुछ ही दिनों में तीनों बैंक की फर्जी एनओसी तैयार कर तहसील कार्यालय में पेश कर दी। जिसके बाद फरियादी ने थाने में शिकायत की। शिकायती आवेदन की जांच के बाद पुलिस ने सोमवार को एफआईआर दर्ज कर ली। फिलहाल किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।