BHOPAL के सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए ट्रेजरी का इंपॉर्टेंट मैसेज - NEWS TODAY

मध्य प्रदेश शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि वित्त विभाग द्वारा संधारित एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली आईएफएमआईएस के अंतर्गत उपलब्ध शासकीय सेवकों की जानकारी का सत्यापन समग्र आईडी से किया जाना है, का भुगतान आधार सक्षम भुगतान प्रणाली के माध्यम से किया जाएगा। 

ESS LINK के माध्यम से समग्र आईडी की एंट्री कर सकते हैं

जिला कोषालय अधिकारी श्री विक्रम छिरोल्या ने बताया कि जिले के समस्त शासकीय कार्यालय में पदस्थ सभी शासकीय सेवकों के प्रोफाइल का समग्र आईडी से अविलंब सत्यापन कराएं। सॉफ्टवेयर में उपलब्ध ईएसएस लिंक के माध्यम से समग्र आईडी की प्रविष्टि का कार्य किया जा सकता है इसके अलावा आधार से लिंक कराना भी आवश्यक है। 

कमिश्नर ने ग्राम बमुलिया भटी में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का निरीक्षण किया

भोपाल संभागायुक्त श्री संजीव सिंह तथा सीहोर कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने सीहोर जिले की आष्टा जनपद के ग्राम बमुलिया भटी में आयोजित मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शिविर में आष्टा विधायक श्री गोपाल सिंह इंजिनियर, आष्टा जनपद अध्यक्ष श्रीमती दीक्षा सोनू गुणवान सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। शिविर में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण भी किया गया।

संभागायुक्त श्री संजीव सिंह तथा कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने आष्टा जनपद कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जनपद कार्यालय में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविरों के संचालन, आवेदन पत्रों प्राप्ती तथा पोर्टल पर दर्ज करना तथा निराकरण की पूरी प्रक्रिया का अवलोकन किया तथा अधिकारियों से अभी तक शिविरों में प्राप्त आवेदन और उनके निराकरण की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रत्येक आवेदन पत्र पर पूरी गंभीरता से समय सीमा में कार्यवाही की जाए। 

विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!