मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट से विधायक श्री रामेश्वर शर्मा द्वारा एक विशेष कार्यक्रम के लिए संग्रहित की गई आतिशबाजी में ब्लास्ट हो गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आने वाले थे। संतोष की बात यह है कि, घटना कार्यक्रम के शुरू होने से पहले ही हो गई। यह ब्लास्ट किसी की शरारत है या फिर लापरवाही पूर्ण संग्रहण के कारण हादसा हुआ। इसका पता तो जांच होने पर ही चल पाएगा।
मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए आतिशबाजी जमा की गई थी
मिली जानकारी के अनुसार, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की वर्षगांठ के अवसर पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के बंगले पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। आयोजन के लिए बंगले के बाहर राम मंदिर की प्रतिकृति बनाई गई थी, जो कार्यक्रम की भव्यता को दर्शा रही थी। सीएम डॉ मोहन यादव भी इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे। कार्यक्रम के लिए भारी मात्रा में पटाखे लाए गए थे। इसी दौरान कार्यक्रम से पहले ही पटाखों में आग लग गई और आतिशबाजी हो गई। आतिशबाजी होने के कारण कार्यक्रम स्थल पर आग लगने जैसी स्थिति निर्मित हो गई।
हालांकि आतिशबाजी खत्म हो जाने के बाद स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया। सब कुछ सामान्य हो जाने के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कार्यक्रम में शामिल हुए। एक बार फिर भव्य आतिशबाजी की गई और कार्यक्रम पूर्व की योजना के अनुसार संचालित हुआ।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।होटल