BHOPAL NEWS - बैरसिया-नरसिंहगढ़ रोड का पार्वती पुल टूटा, नया रास्ता जानिए

यदि आप बेरसिया से नरसिंहगढ़ की तरफ जाने वाले हैं या फिर नरसिंहगढ़ से बैरसिया की तरफ आने वाले हैं तो कृपया तुरंत रुक जाइए। पार्वती पुल टूट गया है और पूरा ट्रैफिक भोपाल से डायवर्ट किया गया है। 50 किलोमीटर लंबा चक्कर लगा कर जाना होगा। कृपया सबको सूचित कर दीजिए और पानी की बोतल एवं खाने का पैकेट अपने साथ रखिए। 

अधिकारी 49 साल से पुल के टूटने का इंतजार कर रहे थे

यह पुल बैरसिया-नरसिंहगढ़ रोड पर है और 1976 में बनाया गया था। सरकार की व्यवस्था की इतनी पुराने पुल को टूटने से पहले ही एक्सपायर घोषित कर देना चाहिए और उसके स्थान पर एक नया पुल बना देना चाहिए। लेकिन भोपाल और राजगढ़ के अधिकारी पिछले 49 साल से इस पुल के टूटने का इंतजार कर रहे थे। पुल बंद होने से यातायात पर असर पड़ा है। पुल धंसने की जानकारी मिलने पर बैरसिया एसडीएम आशुतोष शर्मा गुरुवार रात 9 बजे मौके पर पहुंचे और जांच की। इस दौरान दोनों ओर से बेरिकेडिंग की गई। वाहनों को दूसरे रास्ते पर डायवर्ट किया गया है। नरसिंहगढ़ पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने भी पुल का जायजा लिया। पुल के दोनों ओर पुलिस तैनात है। 

SDM ने MPRDC को लिखा लेटर

एसडीएम शर्मा ने एमपीआरडीसी (मप्र सड़क विकास निगम, भोपाल के संभागीय प्रबंधक) को लेटर भी लिखा है। लेटर में लिखा कि 'पार्वती पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल से आवाजाही के कारण जान-माल के नुकसान की आशंका है। प्रारंभिक रूप से इस ब्रिज के पिलर के नीचे बड़ा गड्‌ढा हो गया है। इसलिए जरूरी है कि नरसिंहगढ़-बैरसिया आने-जाने वाले वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाए।'

बैरसिया भोपाल से नरसिंहगढ़ कैसे जाएंगे, नया रूट

नरसिंहगढ़ के एसडीओपी भूपेंद्र सिंह भाटी ने बताया कि मंगलगढ़ और बरायठा के बीच में पार्वती नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। नरसिंहगढ़ से नजीराबाद जाने के लिए इस मार्ग का इस्तेमाल न करें। नरसिंहगढ़ से देवगढ़, कुरावर होते हुए भोपाल की तरफ की यात्रा करें। इसी प्रकार वापसी के समय भोपाल से कुरावर और देवगढ़ होते हुए नरसिंहगढ़ की यात्रा करेंगे। यदि आप गूगल मैप्स का उपयोग करते हैं तो भोपाल से कुरावर, कुरावर से देवगढ़ और देवगढ़ से नरसिंहपुर के लिए नेविगेशन सेट करेंगे।

2 साल पहले पता चल गया था फुल एक्सपायर हो गया है

इसी प्रकार नजीराबाद से नरसिंहगढ़ आने वालों को भी उस तरफ से रोका गया है। पुल की दो साल पहले की मरम्मत की गई थी। इसके पिलर में क्रैंक आने से यह धंस गया। इस दौरान दोनों ओर से करीब 50 किमी का फेरा ज्यादा लगेगा। पार्वती नदी पर बना ये पुल राजगढ़ और भोपाल जिले की सीमा पर है। यह नरसिंहगढ़ को नजीराबाद, बैरसिया, विदिशा और भोपाल से जोड़ता है। इसकी दो साल पहले ही मरम्मत की थी। पुल के एक तरफ बैरसिया और दूसरी तरफ नरसिंहगढ़ तहसील है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });