मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज अतिथि शिक्षक संघ मध्यप्रदेश द्वारा मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा आयोजित प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा की प्रक्रिया के विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया गया परंतु यह विरोध प्रदर्शन काफी फीका रहा। अतिथि शिक्षक संघ के अपने कार्यकर्ता भी शामिल नहीं हुए। संगठन के नेता तो पर सवाल खड़ा हो गया है।
तर्क: रूल बुक निकल गई इसलिए कोई प्रदर्शन में शामिल नहीं हुआ
भोपाल में, अतिथि शिक्षक संघ का प्रदर्शन सुबह 10:00 बजे शुरू हो गया था परंतु दोपहर तक अतिथि शिक्षकों की प्रभावी संख्या नहीं बन पाई। जबलपुर संभाग के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र तिवारी, ठंड के मौसम में गर्मी की वजह से बेहोश हो गए। प्रदर्शन में शामिल हुए अतिथि शिक्षकों ने बताया कि सरकार की रूल बुक हमारे प्रदर्शन से 2 दिन पहले निकल गई है, इसके कारण हमारे अन्य आने वाले शिक्षकों पर इसका असर पड़ा है। वह इस कारण यहां नहीं आए।
रूल बुक के कारण विरोध प्रदर्शन
इसके बाद अपनी ही बात को काटते हुए प्रदर्शनकारी अतिथि शिक्षकों ने कहा कि, रूल बुक में आरक्षण की तो बात की गई है मगर बोनस अंकों की बात नहीं की गई। इस कारण 15-16 साल से पढ़ रहे अतिथि शिक्षक इसमें बाहर हो गए। इनकी प्रदेश भर में करीब 15 से 18000 के बीच संख्या है। अतिथि शिक्षकों ने सरकार द्वारा जारी राज्य पत्र (रूल बुक) को नई व्यवस्था के प्रतीक के रूप में अंबेडकर मैदान के अंदर जलाया। पुलिस से काफी चर्चा करने के बाद इन्होंने यह राजपत्र अंबेडकर ग्राउंड के अंदर जलाया।