मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कलेक्टर से नाराज एक युवक ने जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर कार्यालय परिसर में खड़ी सूमो (एमपी 04 एच- 9336) में आग लगा दी और स्वयं उसकी छत पर खड़ा हो गया। मौके पर मौजूद आम नागरिकों ने युवक को सुरक्षित बचा लिया है परंतु सूमो वाहन पूरी तरह जल गया है।
समस्या क्या है, युवक नाराज क्यों था
जानकारी के अनुसार, शक्करबाई पति रघुनाथ सिंह, बेटा होतम सिंह, राय सिंह, बेटी चंदाबाई, शीलाबाई निवासी ग्राम बरखेड़ा नाथू कलेक्टोरेट में शिकायत लेकर पहुंचे थे। पैतृक संपत्ति हड़पने की शिकायत थी। जनसुनवाई में शिकायत के बावजूद सुनवाई नहीं होने पर उनकी नाराजगी थी और इसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया। बताया जा रहा है कि युवक महाराणा प्रताप युवा संगठन भोपाल का जिला महामंत्री है।
जिस समय गाड़ी में आग लगाने का मामला हुआ, तब मीटिंग हॉल में जनसुनवाई चल रही थी। इससे अफरा तफरी मच गई। गेट पर ही लोगों को रोक दिया गया। ताकि, कोई हादसा न हो। पास में ही अफसरों की गाड़ियां भी खड़ी थीं। जिन्हें ड्राइवरों ने तत्काल हटाया। जिला पंचायत सीईओ ऋतुराज सिंह, एडीएम सिद्धार्थ जैन, एसडीएम विनोद सोनकिया भी मौके पर पहुंचे।
यहां उल्लेख करना अनिवार्य है कि भोपाल में कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह की उदासीनता अथवा व्यस्तता के कारण जनसुनवाई के प्रति लोगों में निराशा बढ़ती जा रही है। भोपाल समाचार ने इस बारे में पहले भी समाचार प्रकाशित किया था। जनसुनवाई में लोगों को समस्या का समाधान ना मिले, लेकिन एक उम्मीद तो मिलनी चाहिए।