BHOPAL NEWS - जीजी गायत्री-गणेश मंदिर फ्लाईओवर का आनंद लीजिए, मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 148 करोड़ की लागत से निर्मित (जीजी) गायत्री-गणेश मंदिर फ्लाईओवर का लोकार्पण दिनांक 23 जनवरी गुरुवार को सुबह 11:00 बजे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा कर दिया जाएगा। इसके बाद आप फ्लावर का आनंद ले सकते हैं। 

मुख्यमंत्री ने आम नागरिकों से सुझाव मांगे

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि विकास के मामलों में हमारा दृष्टिकोण है। उसके परिणाम भी मिल रहे हैं। राजधानी भोपाल में एक बड़े फ्लाईओवर का लोकार्पण, ये भोपाल के व्यस्ततम मार्गों में से एक है। जिससे जनता को बहुत सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि अधोसंरचना के कार्यों के बल पर हमने जनता का विश्वास जीता है। साथ ही उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे भविष्य की दृष्टि से अपने सकारात्मक सुझाव भी सीएम हाउस भेज सकते हैं, जिन्हें हम यथायोग्य तरीके से पूरा करने का कार्य करेंगे। 

भोपाल का सबसे बड़ा 2734 मीटर लंबा पुल 

गायत्री मंदिर से गणेश मंदिर के बीच बना ये पुल करीब 2734 मीटर लंबा है । इसकी लागत करीब 148 करोड़ है। इस पुल का भोपालवासी काफी समय से इंतजार कर रहे थे। वल्लभ भवन चौराहे से इस फ्लाईओवर पर करीब 60% ट्रैफिक गणेश मंदिर के पास उतर जाएगा। केवल एमपी नगर, ज्योति टॉकीज चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा या व्यापमं चौराहा से होकर अपने मुकाम पर जाने वाले वाहन चालक ही फ्लाईओवर पर नहीं जाएंगे। फायदा ये होगा कि इन चारों स्पॉट पर ट्रैफिक की रफ्तार नहीं थमेगी।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });