मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज बड़ा ही रोचक दृश्य प्रदर्शित हुआ। कलेक्टर श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह एक स्वास्थ्य शिविर में स्वागत सत्कार और फोटोशूट करवाते रहे। दूसरी तरफ मंत्री विश्वास सारंग को सरकारी जमीन पर की जा रही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ छापामार कार्रवाई करनी पड़ी। यहां उल्लेख करना अनिवार्य है कि सरकारी जमीन को अतिक्रमणकारियों एवं भू माफिया से बचाना किसी भी कलेक्टर की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
करोंद में भू-माफिया की साइट पर मंत्री विश्वास सारंग की छापामार कार्रवाई
मध्य प्रदेश सरकार में सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री एवं भोपाल में नरेला विधानसभा के विधायक श्री विश्वास कैलाश सारंग ने आज दलबल के साथ करोंद में भू-माफिया की साइट पर छापामार कार्रवाई की। मंत्री श्री सारंग ने करोंद, पलासी, बड़वाई और रसुल्ली क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि भू-माफियाओं द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध प्लॉटिंग की जा रही थी। जिसे उन्होंने तत्काल रूकवाया। मंत्री विश्वास सारंग की छापामारी के कारण भू-माफियाओं में अफरा-तफरी मच गई। मंत्री श्री सारंग को आते देख एक वाहन में सवार संदिग्ध लोग अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया। मंत्री विश्वास सारंग ने अधिकारियों को अवैध प्लॉटिंग और कब्जों के खिलाफ प्राइवेट लैंड एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर का काम विधायक कर रहे थे तो कलेक्टर क्या कर रहे थे
कलेक्टर भोपाल श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह ग्राम पंचायत केकड़िया में आयोजित शिविर में अपना स्वागत सत्कार और फोटोशूट करवा रहे थे। उनके ऑफिस से प्रेस को बताया गया कि आज उन्होंने इस शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया को समझा और स्वयं एक हितग्राही का आयुष्मान कार्ड जनरेट किया गया। कितनी अजीब बात है, कलेक्टर को अब तक आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया ही नहीं पता थी।
अब, जबकि कलेक्टर सरकारी जमीन की रक्षा नहीं करेंगे तो सरकार को यह जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी। शायद इसलिए नरेला के विधायक एवं मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग को प्रशासनिक दलबल लेकर भू माफिया के खिलाफ छापामार कार्रवाई करने जाना पड़ा और आज उन्होंने करोड़ों की सरकारी जमीन मुक्त करवाई।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।