BHOPAL NEWS - हेमंत कटारे के पेट्रोल पंप से मादक पदार्थों का कारोबार होता है, पूर्व गृहमंत्री का खुलासा

ISBT BHOPAL स्थित पेट्रोल पंप जिसे योगेश कटारे द्वारा संचालित किया जाता है, को पब्लिक में हेमंत कटारी का पेट्रोल पंप के नाम से जाना जाता है। मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया है कि इस पेट्रोल पंप से मादक पदार्थों का कारोबार होता है। उन्होंने डीजीपी और मुख्यमंत्री को मामले की जांच करवाने और कार्रवाई करने की मांग की है। 

हेमंत कटारे पर भूपेंद्र सिंह का जवाबी हमला

पूर्व परिवहन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने उप नेता प्रतिपक्ष और अटेर से कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे पर दर्ज रेप के केस में एफएसएल रिपोर्ट बदले जाने का आरोप लगाया। उन्होंने मध्यप्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को लेटर लिखा। इसमें उन्होंने इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। बता दें कि एक दिन पहले कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरटीओं के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा की नियुक्ति और पोस्टिंग में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग थी। शुक्रवार को भूपेंद्र सिंह ने इस मामले में पलटवार किया।

हेमंत कटारे की एफएसएल रिपोर्ट पॉजिटिव से निगेटिव की गई थी

खुरई से भाजपा विधायक भूपेन्द्र सिंह ने विधायक हेमंत कटारे और उनके भाई योगेश के आपराधिक मामलों में जांच के लिए डीजीपी और मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत भेजी है। उन्होंने लिखा कि हेमंत कटारे के खिलाफ महिला पत्रकार के साथ दुष्कर्म किए जाने का आपराधिक केस दर्ज है। इसमें एफएसएल जांच की गई थी। इसकी रिपोर्ट धनबल के माध्यम से पॉजिटिव से निगेटिव में बदली गई।

हेमंत कटारे के भाई पर 35 मामले दर्ज हैं

पूर्व गृहमंत्री ने अपने शिकायती पत्र में यह भी लिखा है कि भोपाल के आईएसबीटी स्थित पेट्रोल पंप जो हेमंत कटारे के भाई योगेश कटारे जिन पर 35 आपराधिक प्रकरण चल रहे हैं, द्वारा संचालित किया जाता है। उक्त पेट्रोल पंप की आड़ में झुग्गियों से योगेश कटारे के संरक्षण में ब्राउन शुगर, अफीम, गांजा आदि मादक पदार्थों का अवैध व्यापार किया जाता है।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });