मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक गंभीर समाचार आ रहा है। भोपाल में स्थित सेंट्रल जेल के भीतर चीन का ड्रोन कैमरा मिला है। इसकी बैटरी फुल चार्ज थी। चिंता की बात इसलिए है क्योंकि इसी जेल में 69 कैदी ऐसे हैं जिनके खिलाफ आतंकवाद का आरोप लगा है अथवा आतंकवादी मामले में सजा सुनाई जा चुकी है।
जेल के सिक्योरिटी गार्ड को मंदिर के पीछे पड़ा हुआ मिला
जेल अधीक्षक राकेश कुमार भांगरे ने समाचार की पुष्टि करते हुए बताया कि, जेल में ब-खंड के पास एक दोमंजिला बिल्डिंग बन रही है। यहां स्थित हनुमान मंदिर के पीछे बुधवार दोपहर बाद साढ़े तीन बजे एक ड्रोन गिरा पाया गया। इस पर सबसे पहले नजर वहां ड्यूटी कर रहे जेल प्रहरी सोनेवाल चौरसिया की पड़ी थी। उसे कब्जे में लेकर चेक किया गया, तो उसमें लगी बैटरी चार्ज पाई गई। काले रंग के इस ड्रोन में कैमरे भी लगे हैं। इसके साथ ही चालू होने पर इसमें रंग-बिरंगी लाइट भी जलती हैं।
जेल की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग बताएगी ड्रोन कैमरा कहां से और कब आया
घटना के बारे में डीजीपी, डीजी जेल, अन्य आला अधिकारियों को बता दिया गया है। खुफिया एजेंसियां ने भी इसकी जांच शुरू कर दी है। गांधी नगर थाना प्रभारी सुरेश फरकले ने बताया कि ड्रोन को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है कि आखिर कैसे यह जेल के अंदर तक पहुंच गया है। इसके लिए जेल में कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी के फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।