मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री जितेंद्र जीतू पटवारी के संगठन चलाने के तरीके से कमलनाथ और मीनाक्षी नटराजन के बाद अब अजय सिंह राहुल और आरिफ मसूद ने भी खुली मीटिंग में अपनी नाराजगी व्यक्त कर दी है। कमलनाथ ने तो बैठक का बहिष्कार ही कर दिया। वह बुलाने के बाद भी नहीं आए।
संगठन की नियुक्तियों में गड़बड़ी से अजय सिंह को आपत्ति
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि जिले में प्रभारी के ऊपर प्रभारी आ रहे हैं। एक की नियुक्ति के बाद दूसरे प्रभारी आ गए। अजय सिंह ने एक जिलाध्यक्ष को खड़ा करके पूछा कि बताओ भैया अध्यक्ष जी, प्रभारी पर प्रभारी आ रहे या नहीं। अजय सिंह की बात पर जीतू पटवारी ने कहा जिले का प्रभारी तो एक ही रहेगा। आपको सिस्टम को ब्रेक करना है तो संविधान में बदलाव करना पड़ेगा। अजय सिंह ने जवाब देते हुए कहा संविधान में बदलाव हो या न हो, लेकिन जिले में एक प्रभारी हो। ये न हो कि एक आया और फिर दूसरा प्रभारी आ गया। और कहा गया कि वो काम नहीं कर पा रहा था।
आरिफ मसूद ने कहा, इस पॉलिसी के कारण आप हमेशा हारेंगे
राजधानी भोपाल में कांग्रेस पार्टी के विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि, मुस्लिम लीग को हम लोगों ने खत्म किया। जब भाजपा के लोग हमारे समुदाय को टारगेट करते हैं, तो हमारे लोग (कांग्रेस पार्टी के लोग) चुप हो जाते हैं। देश का माहौल जिस दिशा में ले जाया जा रहा है, उसमें हमें कड़े फैसले लेने की जरूरत है। जब भाजपा हिंदुत्व की बात करती है और हम बीजेपी के प्लेटफॉर्म पर खेलने लगते हैं, तो आप खेलिए, लेकिन आप हमेशा हारेंगे।
कमलनाथ ने बैठक का बहिष्कार किया
कांग्रेस पार्टी के सबसे वरिष्ठ नेता कमलनाथ ने जीतू पटवारी द्वारा बुलाई गई इस महत्वपूर्ण बैठक का बहिष्कार कर दिया। इससे पहले एक वीडियो कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने जीतू पटवारी पर आरोप लगाया था कि किस प्रकार, उनका अपमान किया जा रहा है। उनकी जानकारी के बिना संगठन में नियुक्ति की जा रही है। उन्हें बैठकों की सूचना तक नहीं दी जाती।
बैठक प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कांतिलाल भूरिया, अरूण यादव, मप्र के सह प्रभारी संजय दत्त, चंदन यादव, आनंद चौधरी, महासचिव रण-विजय सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष और संगठन प्रभारी राजीव सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल समेत प्रदेश भर के नेता मौजूद रहे।
विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।