मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का चौथा रेलवे स्टेशन, निशातपुरा रेलवे स्टेशन 6 महीने पहले बनकर तैयार हो गया है परंतु फिलहाल कोई चुनाव नहीं है इसलिए रेलवे स्टेशन का लोकार्पण नहीं किया जा रहा है। स्थिति यह हो गई है कि अब जनता का धैर्य टूटने लगा है। पत्रकारों द्वारा सांसद आलोक शर्मा से सीधा सवाल किया जाने लगा है।
6 महीने से लोकार्पण का इंतजार कर रहा है निशातपुरा रेलवे स्टेशन
भोपाल के प्रतिष्ठित पत्रकार श्री कपिल देव श्रीवास्तव की एक रिपोर्ट के अनुसार, निशातपुरा स्टेशन पर केटरिंग, रेलवे टिकट काउंटर खुलने के साथ अन्य काम करीब छह माह पहले ही पूरे हो चुके हैं। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार भोपाल मंडल की ओर से स्टेशन के शुरू करने के संबंध में पूरी तैयारी है। पहले चरण में यहां 14 ट्रेनों को हॉल्ट देने की तैयारी है। भोपाल रेल मंडल की ओर से स्टेशन को चालू करने का प्रोग्राम जोन के माध्यम से बोर्ड को भेजा गया है।
निशातपुरा रेलवे स्टेशन से 80 हजार यात्रियों को लाभ मिलेगा
भोपाल मंडल ने निशातपुरा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं को लेकर इंतजाम पूरे कर लिए हैं। भोपाल के चौथे बड़े स्टेशन के रूप में निशातपुरा पर रेल यातायात शुरू होने से नए व पुराने शहर के करीब 80 हजार से एक लाख से अधिक यात्रियों को लाभ मिल सकेगा। यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए बैरागढ़ नहीं जाना होगा। तो वहीं भोपाल व रानीकमलापति स्टेशन पर रेल यातायात दवाब कम हो सकेगा।
निशातपुरा रेलवे स्टेशन पर इन ट्रेनों का स्टॉपेज होगा
- 19321/19322 इंदौर-पटना-इंदौर (शनिवार/सोमवार) साप्ताहिक एक्सप्रेस
- 19313/19314 इंदौर-पटना-इंदौर (सोमवार, बुधवार/बुधवार,शुक्रवार) द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस
- 14115/14116 डा. आंबेडकर नगर-प्रयागराज जंक्शन-डा. आंबेडकर नगर एक्स. (प्रतिदिन)
- 19421/19422 अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद (रविवार/मंगलवार) साप्ताहिक एक्सप्रेस
- 14319/14320 इंदौर-बरेली-इंदौर (गुरुवार/बुधवार) साप्ताहिक एक्सप्रेस।
भोपाल-बीना रेल खंड पर भोपाल मेन स्टेशन से महज दो किलोमीटर दूर स्थित इस स्टेशन 700 मीटर लंबे दो प्लेटफॉर्म, नया फुट ओवर ब्रिज, दिव्यांगों के लिए विशेष पाथ-वे के साथ स्टेशन भवन बनाया गया है। यहां पर बुकिंग कार्यालय की सुविधा भी यात्रियों को मिलेगी। विनम्र अनुरोध 🙏 कृपया हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें। सबसे तेज अपडेट प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करें एवं हमारे व्हाट्सएप कम्युनिटी ज्वॉइन करें। इन सबकी डायरेक्ट लिंक नीचे स्क्रॉल करने पर मिल जाएंगी। भोपाल के महत्वपूर्ण समाचार पढ़ने के लिए कृपया स्क्रॉल करके सबसे नीचे POPULAR Category में Bhopal पर क्लिक करें।